ललितपुर। थाना जाखलौन क्षेत्र के ग्राम रमपुरा निवासी युवती की कीटनाशक पदार्थ पीने से झांसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन उसके शव को वापस जिला अस्पताल ले आए, जहां पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
थाना जाखलौन क्षेत्र के ग्राम रमपुरा निवासी लाड़ली (18) पुत्री रजपाल सहरिया सोमवार को दोपहर करीत तीन बजे खेत में बने घर में ही थी। जबकि उसकी मां एवं दादी राशन लेने के लिए चली गईं, जबकि पिता गांव में किसी काम से बाहर गए थे। उसके दो छोटे भाई भी बाहर खेलने चले गए। तभी अचानक उसने किसी बात से नाराज होकर लाड़ली ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। राशन का सामान लेकर लौटी मां व दादी ने जब उसे अचेत देखा तो मां ने तत्काल उसके पिता को फोन लगाकर सूचना दी। पिता व अन्य परिजन घर से उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे झांसी मेकिडल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां पहुंचने पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन उसके शव को वापस जिला अस्पताल ले आए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पिता रजपाल ने बताया कि घर में ऐसी कोई भी बात नहीं हुई और न ही कोई लड़ाई झगड़े की बात सामने आई। उसने बताया कि बेटी की एक साल पहले शादी तय होने पर मंगनी हो गई थी और पांच माह बाद उसकी शादी का मुहूर्त निकला था। लेकिन इसके पहले ही उसकी कीटनाशक खाने से मौत हो गई। मृतका के दो छोटे भाई हैं। पिता ने बताया कि उसकी बेटी ने कीटनाशक किस वजह से खा लिया, इसकी जानकारी नहीं है।