जगह-जगह पकड़ी अवैध शराब
ललितपुर। थाना मड़ावरा, जखौरा, बार और बानपुर क्षेत्र में पुलिस ने छापा मारते हुए 70 क्वार्टर अवैध देसी शराब जब्त की, जिसमें पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना मड़ावरा पुलिस ने ग्राम साढ़ूमल से 28 क्वार्टर देसी शराब बरामद की है। एसआई खेमचंद की तहरीर पर गांव के आनंद उर्फ सुजान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना जखौरा पुलिस ने ग्राम बानौली में छापामारी के दौरान पांच लीटर कच्ची शराब पकड़ी है। जबकि, थाना बार अंतर्गत ग्राम पारौन तिराहा से पुलिस ने छापामारी करके गांव के ही रज्जन सिंह के पास से 17 क्वार्टर देसी शराब बरामद की है। इसी प्रकार थाना बानपुर पुलिस ने ग्राम बिल्ला तिराहा से ग्राम बानौनी निवासी भगवत के कब्जे से 25 क्वार्टर देसी शराब बरामद की है। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।