फर्जी जमानत देने वाले पर मुकदमा दर्ज
ललितपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत सीजेएम के अहलदमद ने एक ही जमीन के कागजात कई बार पेश कर फर्जी जमानत देने वाले एक आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। सीजेएम न्यायालय में अहलमद जयदेव कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि संज्ञान में आया है कि थाना जाखलौन के अंतर्गत ग्राम पिपरियावंशा निवासी भरत पुत्र हरदास नाम का व्यक्ति सीजेएम न्यायालय में अलग-अलग कई आरोपियों की फर्जी जमानत देता है। अभियुक्त एक ही जमीन खाता संख्या 221 के बतौर प्रतिभूमि स्वामित्व पेश करता है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया अहलमद की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने फर्जी जमानत देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।