पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ललितपुर। हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर वाहनों को फास्टैग से भुगतान की सुविधा होने के बाद भी कई चालकों ने वाहनों ने फास्टैग नहीं लगवाया है। इतना ही नहीं, कई चालक उसे एक्टिव नहीं करा रहे हैं। ऐसे में आठ दिन में 2200 वाहन चालकों को दो गुना टोल अदा करना पड़ा। वहीं, टोल प्लाजा पर आठ दिन में करीब 1200 वाहनों के फॉस्टैग एक्टिव नहीं मिले, इसके अलावा 800 ने फॉस्टैग नहीं लगवाया है। आठ दिन में कुल 2200 वाहन टोल से गुजरने पर दो गुना टोल भुगतान कर चुके हैं।
केंद्र सरकार ने हाईवे पर यात्रा को सुगम व समय बर्बाद होने से बचाने के लिए 16 फरवरी से टोल प्लाजा पर वाहनों का भुगतान फास्टैग से अनिवार्य कर दिया है। इससे टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों से राहत मिल गई है।
लेकिन अब भी कई वाहन स्वामियों ने फास्टैग नहीं लगवाया है। ऐसे में टोल से गुजरने पर वाहन चालक को दो गुना टोल अदा करना पड़ रहा है। यहां पर विद्या महर्रा स्थित टोल प्लाजा पर प्रतिदिन लगभग एक सैकड़ा से अधिक वाहन बिना फास्टैग से गुजर रहे हैं। ऐसे में इन्हें दो गुना टोल अदा करना पड़ रहा। बिना फास्टैग गुजरने पर दो गुना टोल अदा करने का नियम बीते आठ दिनों से शुरू हो गया है। आठ सौ से अधिक वाहन बिना फास्टैग के होने पर दो गुना टोल का भुगतान कर चुके हैं।
इसके अलावा कई वाहन स्वामियों ने फास्टैग तो जारी करवा लिया है, लेकिन एक्टिव व पैसे नहीं डाले हैं। ऐसे में इन फास्टैग को ब्लैक लिस्ट की श्रेेणी में रखा गया है। प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ से अधिक वाहन दो गुना टोल अदा कर रहे हैं। इस तरह आठ दिन में कुल 2200 वाहन टोल से गुजरने पर दो गुना टोल भुगतान कर चुके हैं।
--------
पैसे व समय बचाने के लिए लगवाएं फास्टैग
केंद्र सरकार के निर्देश पर बिना फास्टैग वाले वाहनों से दो गुनी राशि ली जा रही है। ऐसे में वाहन चालक असुविधा से बचने व समय का भी बचाव करने और पैसों की बचत करने के लिए वाहनों में फास्टैग लगवाएं और सुविधा से यात्रा करें।
जितेंद्र कुमार, टोल मैनेजर
ललितपुर। हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर वाहनों को फास्टैग से भुगतान की सुविधा होने के बाद भी कई चालकों ने वाहनों ने फास्टैग नहीं लगवाया है। इतना ही नहीं, कई चालक उसे एक्टिव नहीं करा रहे हैं। ऐसे में आठ दिन में 2200 वाहन चालकों को दो गुना टोल अदा करना पड़ा। वहीं, टोल प्लाजा पर आठ दिन में करीब 1200 वाहनों के फॉस्टैग एक्टिव नहीं मिले, इसके अलावा 800 ने फॉस्टैग नहीं लगवाया है। आठ दिन में कुल 2200 वाहन टोल से गुजरने पर दो गुना टोल भुगतान कर चुके हैं।
केंद्र सरकार ने हाईवे पर यात्रा को सुगम व समय बर्बाद होने से बचाने के लिए 16 फरवरी से टोल प्लाजा पर वाहनों का भुगतान फास्टैग से अनिवार्य कर दिया है। इससे टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों से राहत मिल गई है।
लेकिन अब भी कई वाहन स्वामियों ने फास्टैग नहीं लगवाया है। ऐसे में टोल से गुजरने पर वाहन चालक को दो गुना टोल अदा करना पड़ रहा है। यहां पर विद्या महर्रा स्थित टोल प्लाजा पर प्रतिदिन लगभग एक सैकड़ा से अधिक वाहन बिना फास्टैग से गुजर रहे हैं। ऐसे में इन्हें दो गुना टोल अदा करना पड़ रहा। बिना फास्टैग गुजरने पर दो गुना टोल अदा करने का नियम बीते आठ दिनों से शुरू हो गया है। आठ सौ से अधिक वाहन बिना फास्टैग के होने पर दो गुना टोल का भुगतान कर चुके हैं।
इसके अलावा कई वाहन स्वामियों ने फास्टैग तो जारी करवा लिया है, लेकिन एक्टिव व पैसे नहीं डाले हैं। ऐसे में इन फास्टैग को ब्लैक लिस्ट की श्रेेणी में रखा गया है। प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ से अधिक वाहन दो गुना टोल अदा कर रहे हैं। इस तरह आठ दिन में कुल 2200 वाहन टोल से गुजरने पर दो गुना टोल भुगतान कर चुके हैं।
--------
पैसे व समय बचाने के लिए लगवाएं फास्टैग
केंद्र सरकार के निर्देश पर बिना फास्टैग वाले वाहनों से दो गुनी राशि ली जा रही है। ऐसे में वाहन चालक असुविधा से बचने व समय का भी बचाव करने और पैसों की बचत करने के लिए वाहनों में फास्टैग लगवाएं और सुविधा से यात्रा करें।
जितेंद्र कुमार, टोल मैनेजर