मोहम्मदी। मोहम्मदी-शाहजहांपुर मार्ग पर बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे कस्बे के सीओ आवास के पास ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, जिसकी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था।
मालूम हो कि विवेक त्रिपाठी (18) निवासी बडखर शिक्षा पाने को मोहम्मदी के शंकरपुर छावनी के एक मकान पर सपरिवार किराये पर रहकर पढ़ाई करता था। विवेक मोहम्मदी महाविद्यालय में बीए द्वितीय का छात्र था। वह बाइक से सामान खरीदने बाजार गया। जहां से वापस आ रहा था। जैसे ही सीओ आवास के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने ऊपर चढ़ा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस लेकर पहुंचे शिवम राठौर विवेक को सीएचसी मोहम्मदी ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया। रास्ते में मुकरमपुर के पास उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी कृपेंद्र कुमार आरक्षी जितेंद्र सिंह, राहुल गिरी ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। घर वालों को हादसे की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। विवेक की मां रोहिनी और बहन रंजना का रो-रोकर बुरा हाल है।