एडीओ सहित छह कर्मी अनुपस्थित मिले
पडरौना। स्नातक एमएलसी चुनाव के दौरान मतदान का जायजा लेने के लिए भ्रमण पर निकलीं सीडीओ ने सोमवार को कोटवा ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीओ पंचायत और समाज कल्याण समेत कुल छह कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन वेतन रोकने के निर्देश के साथ उनसे जवाब मांगा है।
सीडीओ गुंजन द्विवेेदी ने बताया कि सोमवार को स्नातक एमएलसी चुनाव में बूथ निरीक्षण के दौरान कोटवा ब्लॉक कार्यालय पर वह पहुंचीं। निरीक्षण में एडीओ पंचायत मोहन सिंह, एडीएम समाज कल्याण सकी अहमद और वरिष्ठ लिपिक उमेश तिवारी अनुपस्थित मिले।
ब्लॉक मिशन मैनेजर शिव कुमार, रौशन कुमार और ब्यास प्रसाद उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करके मौके से अनुपस्थित थे। इसको गंभीरता से लेते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।