गैर इरादतन हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पडरौना। कोतवाली क्षेत्र के जंगल बनवीरपुर में 13 मई को मारपीट में घायल महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तीन अन्य वांछितों की तलाश की जा रही है।
सिधुआं बाजार पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रमोद यादव ने बताया कि 13 मई को जंगल बनवीरपुर में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। शकुंतला नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। 14 मई को शकुंतला के पति रामेश्वर कुशवाहा ने चार व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर देकर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में जंगल बनवीरपुर का ही निवासी अर्जुन कुशवाहा शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।