{"_id":"57a6310e4f1c1b2f1a2b89e8","slug":"lic","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u090f\u0932\u0906\u0908\u0938\u0940 \u0915\u093e \u0935\u093e\u0930\u094d\u0937\u093f\u0915\u094b\u0924\u094d\u0938\u0935 \u0938\u0902\u092a\u0928\u094d\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
एलआईसी का वार्षिकोत्सव संपन्न
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Sun, 07 Aug 2016 12:30 AM IST
other
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
इलाहाबाद मंडल के भरतीय जीवन बीमा निगम की भरवारी शाखा में 25 वीं वर्ष गंाठ मनाई गई। भारतीय जीवन बीमा इलाहाबाद मंडल का गठन 1991 में हुआ था। बीमा कंपनी की इस मंडल में 18 शाखाएं चल रही है। वार्षिकोत्सव के मौके पर भरवारी शाखा प्रबंधक ने दस पॉलिसी घारकों को एक-एक पौधे देकर सम्मानित किया।
जिसको सभी पालिसी धारक अपने-अपने क्षेत्र में पौधाें को रोपित करेंगे। भारतीय जीवन बीमा भरवारी शाखा के सभी क र्मचारियों ने भरवारी कस्बे में लगभग 40 पौधरोपण किया। समारोह में जीवन बीमा के समस्त अभिकर्ताओं को शाखा प्रबंधक की ओर से सम्मनित किया गया। जिसमें कमलेश केसरवानी, प्रमोद कुमार पांडेय, एपी पंडा, मुन्नी लाल, कमलेश केसरवानी, डॉ.सुधीर गुप्ता, रमेश चंद्र, भानू यादव आदि मौजूद रहे।
इलाहाबाद मंडल के भरतीय जीवन बीमा निगम की भरवारी शाखा में 25 वीं वर्ष गंाठ मनाई गई। भारतीय जीवन बीमा इलाहाबाद मंडल का गठन 1991 में हुआ था। बीमा कंपनी की इस मंडल में 18 शाखाएं चल रही है। वार्षिकोत्सव के मौके पर भरवारी शाखा प्रबंधक ने दस पॉलिसी घारकों को एक-एक पौधे देकर सम्मानित किया।
जिसको सभी पालिसी धारक अपने-अपने क्षेत्र में पौधाें को रोपित करेंगे। भारतीय जीवन बीमा भरवारी शाखा के सभी क र्मचारियों ने भरवारी कस्बे में लगभग 40 पौधरोपण किया। समारोह में जीवन बीमा के समस्त अभिकर्ताओं को शाखा प्रबंधक की ओर से सम्मनित किया गया। जिसमें कमलेश केसरवानी, प्रमोद कुमार पांडेय, एपी पंडा, मुन्नी लाल, कमलेश केसरवानी, डॉ.सुधीर गुप्ता, रमेश चंद्र, भानू यादव आदि मौजूद रहे।