पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
देवरा गांव के सब्जी विक्रेता के खाते से साइबर क्राइम के शातिर ने 60 हजार रुपये निकाल लिया। एसबीआई का बैंक कर्मी बन शातिर ने एटीएम कार्ड का नंबर जान लिया था। मोबाइल पर खाते से रकम निकलने का मैसेज देख युवक के होश उड़ गए। बृहस्पतिवार को खाता और एटीएम लॉक कराते हुए युवक मंझनपुर पहुंचा और मामले की शिकायत एएसपी से की। एएसपी ने साइबर सेल प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
मंझनपुर कोतवाली के देवरा गांव का प्रेमचंद्र पुत्र हरीदास जबलपुर में रहकर सब्जी बेचने का काम करता है। बताया कि सप्ताह भर पहले वह गांव आया है। दो दिन पहले फोन पर काल कर एक युवक ने खुद को एसबीआई टेंवा का बैंक कर्मी बताया। इसके बाद खाते को दुरुस्त करने की बात कहते हुए एटीएम कार्ड के ऊपर लिखे नंबर को मांगा। सब्जी विक्रेता साइबर क्राइम के शातिर के झांसे में आ गया और उसने नंबर के साथ अन्य जानकारियां दे दी।
एटीएम का नंबर जानने के बाद शातिर ने तीन बार में युवक के खाते से 20-20 हजार करके तीन बार में 60 हजार रुपये निकाल लिया। बृहस्पतिवार की सुबह मोबाइल पर खाते से मोटी रकम निकाले जाने का मैसेज देख युवक के होश उड़ गए। बैंक पहुंच खाता और एटीएम कार्ड लॉक कराते हुए युवक मंझनपुर पहुंचा और मामले की शिकायत एएसपी से की। अपर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
देवरा गांव के सब्जी विक्रेता के खाते से साइबर क्राइम के शातिर ने 60 हजार रुपये निकाल लिया। एसबीआई का बैंक कर्मी बन शातिर ने एटीएम कार्ड का नंबर जान लिया था। मोबाइल पर खाते से रकम निकलने का मैसेज देख युवक के होश उड़ गए। बृहस्पतिवार को खाता और एटीएम लॉक कराते हुए युवक मंझनपुर पहुंचा और मामले की शिकायत एएसपी से की। एएसपी ने साइबर सेल प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
मंझनपुर कोतवाली के देवरा गांव का प्रेमचंद्र पुत्र हरीदास जबलपुर में रहकर सब्जी बेचने का काम करता है। बताया कि सप्ताह भर पहले वह गांव आया है। दो दिन पहले फोन पर काल कर एक युवक ने खुद को एसबीआई टेंवा का बैंक कर्मी बताया। इसके बाद खाते को दुरुस्त करने की बात कहते हुए एटीएम कार्ड के ऊपर लिखे नंबर को मांगा। सब्जी विक्रेता साइबर क्राइम के शातिर के झांसे में आ गया और उसने नंबर के साथ अन्य जानकारियां दे दी।
एटीएम का नंबर जानने के बाद शातिर ने तीन बार में युवक के खाते से 20-20 हजार करके तीन बार में 60 हजार रुपये निकाल लिया। बृहस्पतिवार की सुबह मोबाइल पर खाते से मोटी रकम निकाले जाने का मैसेज देख युवक के होश उड़ गए। बैंक पहुंच खाता और एटीएम कार्ड लॉक कराते हुए युवक मंझनपुर पहुंचा और मामले की शिकायत एएसपी से की। अपर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।