लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Kasganj: बेरहम पिता ने अपने चार मासूम बच्चों को नहर में फेंका, बाउंड्री पर बैठने को कहा और दे दिया धक्का

संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Mon, 23 Jan 2023 07:09 PM IST
father threw his four innocent children into canal three came out and one is missing In Kasganj
1 of 5
कासगंज में बेरहम पिता ने अपने ही चार बच्चों को नहर में फेंककर मारने की कोशिश की। इस दौरान तीन बच्चे तो सकुशल बाहर निकल आए, लेकिन एक बच्ची नहीं निकल पाई। चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। 

मामला अमांपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर हुंडा गांव का है। गांव निवासी पुष्पेंद्र (40) ने अपने ही बच्चों की जान लेने की कोशिश की। बताया गया कि पुष्पेंद्र की पत्नी कमलेश देवता पूजन के लिए सुबह अपने मायके गई थी। बच्चे घर पर अकेले थे। दोपहर 12 बजे के बाद पिता घर पर पहुंचा। उसने बच्चों को नानी के घर ले जाने की बात कही। 

नानी के घर जाने की खुशी में बच्चे जल्दी-जल्दी तैयार हो गए। सबसे बड़े बेटे सोनू (13) ने अपनी बहन प्रभा (12), काजल (8) और हेमलता (5) को तैयार किया। चारो बच्चों को लेकर पुष्पेंद्र टेंपो में बैठक कर सहावर थाना क्षेत्र के खितौली की पुलिया पर पहुंचा। 
father threw his four innocent children into canal three came out and one is missing In Kasganj
2 of 5
विज्ञापन
बच्चों ने बताया कि पुलिया पर पिता हम सभी को लेकर उतर गए। इसके बाद हम सबको पुल की बाउंड्री पर बैठने को कहा। हम लोग बैठ गए तो चारों लोगों को धक्का देकर पानी में गिरा दिया। इसके बाद वहां से भाग गया। बेटा सोनू जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर नहर से निकला। इसी समय प्रभा भी खुद को पानी से बाहर निकालने की कोशिश कर रही थी। सोनू ने देखा तो उसने अपनी छोटी बहन हेमलता को बाहर निकाला। 
विज्ञापन
father threw his four innocent children into canal three came out and one is missing In Kasganj
3 of 5
इसके बाद दोनों की मदद से प्रभा भी बाहर आ गई। हालांकि काजल को प्रभा नहीं निकाल पाई। इसके बाद बच्चों ने चीखपुकार मचाना शुरू कर दिया। चीख सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों ने भी लापता काजल को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सहावर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस गोताखोरों की मदद से काजल की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी पिता पुष्पेंद्र को हिरासत में ले लिया है।
father threw his four innocent children into canal three came out and one is missing In Kasganj
4 of 5
विज्ञापन
इंस्पेक्टर सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि पिता नशे का आदी है। वह शराब के अलावा गांजा, सुल्फा का नशा करता है। नशे की स्थिति में ही उसने अपने चारों बच्चों को नहर में धकेल दिया। तीन बच्चे सकुशल बाहर निकल आए हैं। जबकि एक बालिका लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
father threw his four innocent children into canal three came out and one is missing In Kasganj
5 of 5
विज्ञापन
मासूम बच्चों को नहर में फेंकने की खबर जैसे ही घर वालों को पता चली। घर में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। सभी लोग बेरहम पुष्पेंद्र की इस हरकत पर उसके धिक्कारते रहे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से बात करके जानकारी जुटाई।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed