टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Tue, 17 Apr 2018 08:26 PM IST
यूपी के हरदाेई जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब दाे सगी बहनाें की एक साथ माैत हाे गई। बेटियाें की अचानक माैत से पूरे घर में मातम छा गया। माैत के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हाे सका है।
हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धोड़ीधर निवासी तौले की पुत्री रूबी (22) और जूली (9) की सोमवार की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनोें ने बगैर पुलिस को सूचना दिए मंगलवार सुबह राम गंगा के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया।
परिजनों का कहना है कि रूबी की मौत के सदमे में जूली ने दम तोड़ दिया। जिले का पुलिस महकमा भी परिजनों की बात को ही आगे बढ़ा रहा है। वहीं रूबी और जूली की मौत के सदमे में तीसरी बेटी सरोजनी (18) की भी तबीयत खराब हो गई है।
इस बाबत एएसपी पश्चिमी निधि सोनकर ने बताया कि एक बहन की मौत बीमारी से, जबकि दूसरी ने सदमे में दम तोड़ दिया। फिलहाल अन्य बिंदुओं पर तफ्तीश की जा रही है।
यूपी के हरदाेई जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब दाे सगी बहनाें की एक साथ माैत हाे गई। बेटियाें की अचानक माैत से पूरे घर में मातम छा गया। माैत के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हाे सका है।
हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धोड़ीधर निवासी तौले की पुत्री रूबी (22) और जूली (9) की सोमवार की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनोें ने बगैर पुलिस को सूचना दिए मंगलवार सुबह राम गंगा के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया।
परिजनों का कहना है कि रूबी की मौत के सदमे में जूली ने दम तोड़ दिया। जिले का पुलिस महकमा भी परिजनों की बात को ही आगे बढ़ा रहा है। वहीं रूबी और जूली की मौत के सदमे में तीसरी बेटी सरोजनी (18) की भी तबीयत खराब हो गई है।
इस बाबत एएसपी पश्चिमी निधि सोनकर ने बताया कि एक बहन की मौत बीमारी से, जबकि दूसरी ने सदमे में दम तोड़ दिया। फिलहाल अन्य बिंदुओं पर तफ्तीश की जा रही है।