हमीरपुर के मौदहा बलरामपुर जनपद निवासी युवक ने खुद को हिंदू बताकर कस्बा निवासी युवती से दोस्ती की। उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह कर लिया। पीड़िता ने मंगलवार को एसपी को प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कहा आरोपी ने उसके साथ चौथा निकाह किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौदहा कस्बा निवासी युवती मासूम बच्चे को गोद में लेकर मंगलवार को एसपी कमलेश कुमार दीक्षित से न्याय की गुहार लगाने पहुंची। एसपी को दिए प्रार्थना-पत्र में पीड़िता ने बताया की चार वर्ष पहले फोन पर युवक से दोस्ती हुई थी। तब उसने अपना नाम राजेश यादव बताया था। झांसे में आकर वह नौ जनवरी 2018 को उसके साथ चली गई थी।
जहां पता चला की उसका असली नाम अब्दुल मोबिन निवासी बालापुर, ब्लाक तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर है। आरोपी ने धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम आयशा रखकर जबरन निकाह कर लिया। इसके बाद उसे लेकर मुंबई चला गया। जहां पर उसकी मर्जी के बिना संबंध बनाए। इस दौरान उसके एक बेटा भी हुआ है।
इसके बाद से वह उसे मारपीट कर प्रताड़ित करता था। उसे पता चला कि वह पहले भी तीन शादियां कर चुका है। वह किसी तरह उसके चुंगल से निकल कर मायके पहुंची। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मुबीन के खिलाफ धारा 420, 376, 461, पॉक्सो में केस दर्ज किया गया है।
गुमशुदगी दर्ज कर भूल गई थी पुलिस
मौदहा कस्बा निवासी पीड़ित छात्रा को वर्ष 2018 में आरोपी झांसे में लेकर बहला फुसलाकर ले गया था। मामले में पीड़ित पिता ने थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामला दर्ज कर पुलिस भूल गई। पुलिस ने उसकी खोजबीन में गंभीरता नहीं दिखाई। मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है।
हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
युवती का धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने का मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आगे आ गए हैं। भगवा रक्षक दल के संयोजक आशीष सिंह ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है।
विस्तार
हमीरपुर के मौदहा बलरामपुर जनपद निवासी युवक ने खुद को हिंदू बताकर कस्बा निवासी युवती से दोस्ती की। उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह कर लिया। पीड़िता ने मंगलवार को एसपी को प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कहा आरोपी ने उसके साथ चौथा निकाह किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौदहा कस्बा निवासी युवती मासूम बच्चे को गोद में लेकर मंगलवार को एसपी कमलेश कुमार दीक्षित से न्याय की गुहार लगाने पहुंची। एसपी को दिए प्रार्थना-पत्र में पीड़िता ने बताया की चार वर्ष पहले फोन पर युवक से दोस्ती हुई थी। तब उसने अपना नाम राजेश यादव बताया था। झांसे में आकर वह नौ जनवरी 2018 को उसके साथ चली गई थी।
जहां पता चला की उसका असली नाम अब्दुल मोबिन निवासी बालापुर, ब्लाक तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर है। आरोपी ने धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम आयशा रखकर जबरन निकाह कर लिया। इसके बाद उसे लेकर मुंबई चला गया। जहां पर उसकी मर्जी के बिना संबंध बनाए। इस दौरान उसके एक बेटा भी हुआ है।
इसके बाद से वह उसे मारपीट कर प्रताड़ित करता था। उसे पता चला कि वह पहले भी तीन शादियां कर चुका है। वह किसी तरह उसके चुंगल से निकल कर मायके पहुंची। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मुबीन के खिलाफ धारा 420, 376, 461, पॉक्सो में केस दर्ज किया गया है।