कानपुर के बिल्हौर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के एक गर्भवती महिला की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
मां का कहना-सास के कहने पर मारी गई बेटी
बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के सांभी कालिकापुरवा गांव में शुक्रवार की रात नशे में धुत पति ने गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पति और सास को हिरासत लिया।
पुलिस ने पति और सास को हिरासत में लिया
सांभी ग्राम पंचायत के कालिकापुरवा गांव निवासी कन्हैया लाल को बेटा आनंद उर्फ भोला राजमिस्त्री है। आनंद की शादी 18 अप्रैल 2016 को नया निवादा अलियापुर गांव निवासी रामशंकर की बेटी ज्योति संग हुई थी। रामशंकर ने पुलिस को बताया कि आनंद अक्सर उसकी बेटी से मारपीट करता था।
मां के गम से सूरज बेहाल
शुक्रवार की रात नशे में धुत आनंद ने अपनी मां वाशा देवी की शह पर ज्योति से गाली-गलौज कर मारपीट की, जब ज्योति बेटे विवेक संग कमरे में चली गई तो रात में मां-बेटे ने लाठी-डंडों से उसकी पीटकर हत्या कर दी।
पड़ोसियों को 18 माह का नाती सूरज के रोने और ज्योति के न दिखाई देने पर घटना की जानकारी हुई। एसओ के बताया कि पति आनंद, ससुर कन्हैयालाल, सास वाशा देवी और दोनों ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आनंद और वाशा देवी को हिरासत में लिया।