निजी स्कूलों में पढ़ेंगे 832 गरीब बच्चे
झांसी। जिले के 832 गरीब बच्चों का निजी स्कूलों मेें पढ़ने का सपना पूरा होने जा रहा है। आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए इन बच्चों का चयन कर लिया गया है। बच्चों को इस सप्ताह तक आवंटन पत्र जारी कर स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा।
महानगर के निजी स्कूलों में महंगी फीस और अन्य सुविधाओं के चलते गरीब बच्चों को यहां दाखिला नहीं मिल पाता है। सरकार ने निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को शिक्षा हासिल कराने के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत व्यवस्था की है। जिसके तहत निजी स्कूलों को 25 फीसदी सीटों को गरीब बच्चों के लिए रखना पड़ता है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने दो मार्च से आवेदन मांगे थे। जिसमें जिले के 982 बच्चों ने दाखिले के लिए आवेदन किया था। सत्यापन के बाद पिछले दिनों निकाली गई लॉटरी में 832 बच्चों का चयन किया गया। विभाग चयनित बच्चों को आवंटन पत्र जारी करेगा। जिसके बाद स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। बच्चों की फीस का भुगतान स्कूलों को सरकार की ओर से किया जाएगा। इसके साथ ही दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिसमें 23 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। विभाग 24 से 26 अप्रैल तक सत्यापन करेगा। जिसके बाद 28 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी। विभाग को पांच मई तक प्रक्रिया पूरी करानी होगी। बीएसए हरिवंश कुमार ने बताया कि आरटीई के तहत 832 बच्चों का चयन किया गया है। जल्द ही इनको आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे।