एएसपी हुए सम्मानित
झांसी। डीजीपी ने अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया है। एक नवंबर 2018 को लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच आयोजित हुआ था, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात व्यवस्था की कमान उनके हवाले थी। उन्होंने कुशलता का परिचय दिया था, जिस पर डीजीपी ने प्रशस्ति पत्र भेजा। शनिवार को एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने एएसपी राहुल मिठास के कार्य की प्रशंसा कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।