मानी कलां गांव में शुक्रवार को बकाया वसूली के लिए पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। अपने मर्जी वाले स्थान पर ट्रांसफार्मर लगाने पर दो घंटे बाद कर्मचारियों को मुक्त किया। बिजली कर्मियो ने अज्ञात के खिलाफ तोड़फोड़ और बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
मानीकलां के तकिया मेंहदी पुरवे में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बदलकर 250 केवीए का लगना था। ट्रांसफार्मर आ चुका था लेकिन स्थान के विवाद के कारण नही लग रहा था । गांव के लोग जहां ट्रांसफार्मर पहले लगा था वहां से 30 मीटर दूर तालाब के पास लगवाना चाहते थे। जबकि विभाग उसी स्थान पर लगाना चाहता था ।
शुक्त्रस्वार को गांव में विद्युत विभाग का वसूली कैंप लगा था। कैंप जैसे ही शुरू हुआ कुछ युवक बिल जमा बिजली कर्मचारी विनोद कुमार और रितेश कुमार और ड्राइवर विपुल सिंह को बंधक बना लिया । ग्रामीण 250 के वि का ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद ही इन बिजली कर्मियो को छोड़ने की बात करने लगे ।
कुछ युवकों ने वसूली कैंप में रखी कुर्सियां भी तोड़ दी । इस बीच ग्रामीणों ने दबाव डाल कर तालाब के पास ट्रांसफार्मर लगवा भी दिया । थानाध्यक्ष का कहना है की मामले को सुलझाने का प्रयास चल रहा है यदि बिजली विभाग तहरीर देगा तो मुक़दमा दर्ज किया जाएगा।
ग्रामप्रधान पति अरशद का कहना है की जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर लगा है वह ग्राम समाज की ज़मीन है ज़मीन को लेकर कोइ विवाद नही है । एसडीओ दीपक जायसवाल का कहना है की कर्मचारियों पर दबाव डाल कर ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग की गई है । इस मामले सुचना पुलिस को दी गई है ।
मानी कलां गांव में शुक्रवार को बकाया वसूली के लिए पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। अपने मर्जी वाले स्थान पर ट्रांसफार्मर लगाने पर दो घंटे बाद कर्मचारियों को मुक्त किया। बिजली कर्मियो ने अज्ञात के खिलाफ तोड़फोड़ और बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
मानीकलां के तकिया मेंहदी पुरवे में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बदलकर 250 केवीए का लगना था। ट्रांसफार्मर आ चुका था लेकिन स्थान के विवाद के कारण नही लग रहा था । गांव के लोग जहां ट्रांसफार्मर पहले लगा था वहां से 30 मीटर दूर तालाब के पास लगवाना चाहते थे। जबकि विभाग उसी स्थान पर लगाना चाहता था ।
शुक्त्रस्वार को गांव में विद्युत विभाग का वसूली कैंप लगा था। कैंप जैसे ही शुरू हुआ कुछ युवक बिल जमा बिजली कर्मचारी विनोद कुमार और रितेश कुमार और ड्राइवर विपुल सिंह को बंधक बना लिया । ग्रामीण 250 के वि का ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद ही इन बिजली कर्मियो को छोड़ने की बात करने लगे ।
कुछ युवकों ने वसूली कैंप में रखी कुर्सियां भी तोड़ दी । इस बीच ग्रामीणों ने दबाव डाल कर तालाब के पास ट्रांसफार्मर लगवा भी दिया । थानाध्यक्ष का कहना है की मामले को सुलझाने का प्रयास चल रहा है यदि बिजली विभाग तहरीर देगा तो मुक़दमा दर्ज किया जाएगा।
ग्रामप्रधान पति अरशद का कहना है की जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर लगा है वह ग्राम समाज की ज़मीन है ज़मीन को लेकर कोइ विवाद नही है । एसडीओ दीपक जायसवाल का कहना है की कर्मचारियों पर दबाव डाल कर ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग की गई है । इस मामले सुचना पुलिस को दी गई है ।