जौनपुर। लोकसभा चुनाव में हर अतिरिक्त वोटर को बूथ तक लाने में प्रशासन ने चार रुपये की दर से खर्च किए। मतदाता जागरूकता पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने चार लाख 50 हजार रुपये खर्च किए और लगभग एक लाख के करीब वोट बढ़ा।
लोकसभा चुनाव में जिले के नौ विधानसभा क्षेत्र में 33 लाख 60 हजार 608 वोट हैं। चुनाव के दौरान मतदाता जागरूकता के अभियान चलाए गए, वर्ष 2014 की तुलना में अबकी बार जौनपुर लोकसभा में 1.39 प्रतिशत और मछलीशहर में 5.12 फीसदी अधिक मतदान हुआ। कुल एक लाख सात हजार वोट अधिक डाले गए और अभियान पर विभाग ने 4.5 लाख रुपये खर्च किए। इस तरह प्रत्येक अतिरिक्त वोट को बूथ तक पहुंचाने में लगभग चार रुपये खर्च किए गए। मतदाता जागरूकता के लिए आयोग ने पांच लाख 50 हजार रुपये चुनाव भेजे थे।
मतदाता जागरूकता के लिए रैलियां, संगोष्ठी, मानव शृंखला, रंगोली प्रतियोगिता, खेलकूद आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए मतदाता पर्ची के साथ ही मतदान गाइड भी दी गई थी, जिस पर निक्शा और नियम दिए गए थे। मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करने वाले पांच लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। वर्ष 2019 में जौनपुर लोकसभा सीट पर 54.48 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं इस बार 55.87 फीसदी मतदान हुआ। इसी तरह वर्ष 2014 में मछलीशहर लोकसभा सीट पर 52.57 फीसदी मतदान हुआ था जो इस बार 57.69 फीसदी मतदान हुआ।
मतदाताओं को जागरुक करने के लिए आयोग द्वारा कुल पांच लाख 50 हजार रुपया भेजी गई थी, जिसमें से चार लाख 50 हजार रुपये मतदाताओं को वोट देने के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में खर्च किए गए। शेष बची एक लाख रुपये को वापस भेज दिया गया है।
आरपी मिश्र
उप जिला निर्वाचन अधिकारी