उरई। ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा कोरोना संक्रमण किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। ऐसे में अमर उजाला फाउंडेशन ने पहल करते हुए ग्रामीण इलाकों में संक्रमण का सामना करने के लिए ऑक्सीमीटर वितरित करने का सिलसिला शुरू किया है। सीमित सुविधाओं के साथ चल रहे छोटे- छोटे अस्पतालों को फाउंडेशन की ओर से ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ताकि मरीज उनका उपयोग कर कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सफल हो सके।
इसी कड़ी में जालौन प्रतिनिधिनुसार शुक्रवार को तहसील स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुरली मनोहर में ऑक्सीमीटर दिया गया। नगर के पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने अस्पताल के प्रभारी डॉ अमर सिंह को ऑक्सीमीटर प्रदान किया। इस मौके पर प्रभारी डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल को ऑक्सीमीटर की लंबे समय से आवश्यकता थी। अब मरीजों का ऑक्सीजन लेवल जांच कर उनका इलाज करने में सुविधा होगी। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से कोरोना के खिलाफ छेड़ी गई ऑक्सीमीटर वितरित करने की मुहिम सराहनीय है। इस मौके पर नेहा सिंह और राहुल आदि मौजूद रहे। इसी तरह जालौन तहसील के ही नगरीय उपस्वास्थ्य केंद्र हरीपुरा में भी ऑक्सीमीटर दिया गया। यहां समाजसेवी कृपाशंकर खत्री ने केंद्र प्रभारी डॉ सहन बिहारी गुप्ता को फाउंडेशन की ओर से ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए गए। केंद्र प्रभारी ने कहा कि अभी तक उनके पास ऑक्सीमीटर नहीं था और न ही मरीज ही उसकी उपयोगिता समझते थे। परअब इसकी मदद से संक्रमण पर जल्द नियंत्रण करने में सहायता होगी। वहीं कोंच प्रतिनिधि के अनुसार फाउंडेशन की ओर से समाजसेवी धर्मेंद्र राठौर को ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया। उन्हें सीएचसी प्रभारी डॉ आरके शुक्ला ने ऑक्सीमीटर प्रदान किया। समाजसेवी का कहना है कि वे आसपास के ग्रामीण इलाकों में घरों में आइसोलेट मरीजों को ऑक्सीमीटर की सुविधा का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान डॉ डीबी सिंह, डॉ दिनेश बरदिया आदि मौजूद रहे।
आटा प्रतिनिध के अनुसार पिपरायां गांव में कोरोना संक्रमित हुए यज्ञचंद्र और पत्नी रेखा कोरोना संक्रमण से तो ऊबर चुकी हैं। पर अभी भी उन्हें घर पर ही रहने के निर्देश चिकित्सकों ने दिए हैं। इस जरूरतमंद दंपती को आशा बहू कल्पना भारती ने अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया। ऑक्सीमीटर मिलते ही दंपती के चेहरों पर राहत के भाव नजर आ रहे थे।
उरई। ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा कोरोना संक्रमण किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। ऐसे में अमर उजाला फाउंडेशन ने पहल करते हुए ग्रामीण इलाकों में संक्रमण का सामना करने के लिए ऑक्सीमीटर वितरित करने का सिलसिला शुरू किया है। सीमित सुविधाओं के साथ चल रहे छोटे- छोटे अस्पतालों को फाउंडेशन की ओर से ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ताकि मरीज उनका उपयोग कर कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सफल हो सके।
इसी कड़ी में जालौन प्रतिनिधिनुसार शुक्रवार को तहसील स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुरली मनोहर में ऑक्सीमीटर दिया गया। नगर के पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने अस्पताल के प्रभारी डॉ अमर सिंह को ऑक्सीमीटर प्रदान किया। इस मौके पर प्रभारी डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल को ऑक्सीमीटर की लंबे समय से आवश्यकता थी। अब मरीजों का ऑक्सीजन लेवल जांच कर उनका इलाज करने में सुविधा होगी। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से कोरोना के खिलाफ छेड़ी गई ऑक्सीमीटर वितरित करने की मुहिम सराहनीय है। इस मौके पर नेहा सिंह और राहुल आदि मौजूद रहे। इसी तरह जालौन तहसील के ही नगरीय उपस्वास्थ्य केंद्र हरीपुरा में भी ऑक्सीमीटर दिया गया। यहां समाजसेवी कृपाशंकर खत्री ने केंद्र प्रभारी डॉ सहन बिहारी गुप्ता को फाउंडेशन की ओर से ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए गए। केंद्र प्रभारी ने कहा कि अभी तक उनके पास ऑक्सीमीटर नहीं था और न ही मरीज ही उसकी उपयोगिता समझते थे। परअब इसकी मदद से संक्रमण पर जल्द नियंत्रण करने में सहायता होगी। वहीं कोंच प्रतिनिधि के अनुसार फाउंडेशन की ओर से समाजसेवी धर्मेंद्र राठौर को ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया। उन्हें सीएचसी प्रभारी डॉ आरके शुक्ला ने ऑक्सीमीटर प्रदान किया। समाजसेवी का कहना है कि वे आसपास के ग्रामीण इलाकों में घरों में आइसोलेट मरीजों को ऑक्सीमीटर की सुविधा का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान डॉ डीबी सिंह, डॉ दिनेश बरदिया आदि मौजूद रहे।
आटा प्रतिनिध के अनुसार पिपरायां गांव में कोरोना संक्रमित हुए यज्ञचंद्र और पत्नी रेखा कोरोना संक्रमण से तो ऊबर चुकी हैं। पर अभी भी उन्हें घर पर ही रहने के निर्देश चिकित्सकों ने दिए हैं। इस जरूरतमंद दंपती को आशा बहू कल्पना भारती ने अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया। ऑक्सीमीटर मिलते ही दंपती के चेहरों पर राहत के भाव नजर आ रहे थे।