उरई (जालौन)। मध्यप्रदेश के अजनार घाट से आने वाले ट्रक रामपुरा व माधौगढ़ पुलिस के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। क्राइम कंट्रोल की बजाए पुलिस कर्मी सड़कों पर टहल कर इन ट्रकों से अवैध उगाही करते हैं। जबकि रामपुरा थाना क्षेत्र में दो हत्याओं के एक भी आरोपी नहीं पकड़े गए हैं।
कोतवाली उरई के ग्राम करसान निवासी जितेंद्र यादव ने बताया कि वह ट्रक चालक है। शनिवार की दुपहर तकरीबन एक बजे वह बालू ट्रक में लादकर उरई आ रहा था तभी ऊमरी कसबे के बाहर रामपुरा थाने में तैनात एक दारोगा अपने हमराही के साथ आया और जबरन ट्रक रोक लिया उसने एमएम 11 रसीद भी दिखाई लेकिन वह नहीं माना और 8 हजार रुपए ले लिए। ट्रक चालक ने बताया कि वह इसकी शिकायत एसपी से करेगा। बताते चलें कि प्रदेश बालू घाटों पर उठान बंद है जिस कारण मध्यप्रदेश से बालू लाई जा रही है। थाना पुलिस ट्रकों को जबरन खड़ा करवा लेते हैं और बिना कार्रवाई के फीलगुड कर छोड़ देते हैं।