न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही कमरे में आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह युवक अज्ञात कारणों के चलते कमरे में फांसी लगाने का प्रयास करने लगा।
स्थानीय लोगों को जानकारी हुई तो लोगों ने कमरे का गेट तोड़ा और युवक को आत्महत्या करने से रोका। मौके से बचाकर उसे समझा-बुझाकर शांत करा दिया। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला रमनपुर का है। संवाद