हाथरस: पुलिस की टीम को देखकर एक रेडीमेट गारमेंट्स की फैक्टरी का तला लगाता कर्मचारी।
- फोटो : HATHRAS
लुधियाना के होजरी कारोबारी को न्यायालय से मिली जमानत
डीएम को सोना, क्रिस्टा इनोवा कार व एफडी देने की बात करने का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार
अन्य नामजदों की तलाश में पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर दी दबिशें, बाजार में खलबली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
हाथरस। डीएम को 20 तोले सोना, क्रिस्टा इनोवा कार और एफडी देने की बात का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने फरार अन्य आरोपियों की तलाश में दबिशें दीं। मुरसान पुलिस ने बुधवार को कुछ लोगों से पूछताछ की। नामजदों के अलावा कई अन्य लोगों के नाम भी इस मामले में प्रकाश में आए हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। इस पूरे प्रकरण की जानकारी होने पर पूरे दिन रेडीमेड गारमेंट्स कारोबारियों में खलबली देखी गई। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लुधियाना के होजरी व्यापारी को कोर्ट ने बुधवार को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए।
उल्लेखनीय है कि डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के हाथ एक वीडियो लगा था। इसमें लुधियाना का एक होजरी व्यापारी करन दुआ पुत्र अशोक कुमार दुआ निवासी कृपाल नगर, लुधियाना पंजाब यह कह रहा था कि परिषदीय स्कूलों में स्वेटर आपूर्ति के एवज में डीएम हाथरस को 20 तोले सोना, एक इनोवा क्रिस्टा कार व एक एफडी दी है। वीडियो में वह कई और जनपदों के डीएम के बारे में जिक्र कर रहा है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने इसकी शिकायत एसपी से की थी और मुकदमा थाना मुरसान में दर्ज कराया था।
यह मुकदमा धारा 166, 501, 120 बी, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66 व 66 डी के तहत दर्ज किया गया था। मुरसान पुलिस ने होजरी व्यापारी करन दुआ को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में शहर के कई और कारोबारियों के नाम भी सामने आए थे। इनमें मुकेश कुमार प्रोपराइटर स्वाति कलेक्शन, अनुपम अग्रवाल प्रोपराइटर अनुपम टेक्सटाइल हनुमान गली हाथरस, उसके भाई के अलावा भरत सपड़िया निकट पोस्ट ऑफिस मेंडू गेट हाथरस आदि शामिल हैं।
पुलिस ने इनकी तलाश में बुधवार को कई स्थानों पर दबिशें दीं। पुलिस खातीखाना और हनुमान गली भी गई। पुलिस को देखकर कुछ कारोबारियों में खलबली मच गई। पुलिस को इन नामजदों में से कोई भी नहीं मिला। गिरफ्तार होजरी कारोबारी करन दुआ की जमानत के लिए स्थानीय न्यायालय में याचिका दायर की गई। उसकी जमानत कोर्ट ने मंजूर कर ली। इधर, कोतवाली निरीक्षक मुरसान का कहना है कि विवेचना जारी है। अन्य नामजदों की तलाश की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर विवेचना कर रही है।