संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस।
जिलाधिकारी (डीएम) रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी के साथ बैठक की। संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार न होने पर भी डीएम ने जताई नाराजगी।
डीएम नेे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संचारी रोगों की रोकथाम के लिए मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसे जानलेवा रोगों से ग्रसित मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
बुखार से पीड़ित मरीजों का समुचित इलाज एवं जांच करें। डीएम में कहा कि डेंगू और मलेरिया के नमूने एकत्रित करते हुए उनकी जांच रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराएंगे। अस्पतालों में आने वाले बुखार से पीड़ित मरीजों के लिए टोकन की व्यवस्था कराएं, जिससे भीड़ ज्यादा एकत्रित न होने पाए।
जिस क्षेत्र में ज्यादा मरीज और संदिग्ध मरीज पाए जा रहे हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम सघन जांच करते हुए तत्काल शिविर लगाए। जहां से भी संक्रामक रोगों के मामले हों, वहां तत्काल टीम सक्रिय होकर सैंपलिंग करे और उसकी रोकथाम के लिए अन्य जरूरी कार्य किए जाएं।
डीएम ने संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए नियमित रूप से प्रचार-प्रसार न होने पर अंसतोष व्यक्त किया। सभी अधिशासी अधिकारियों और विकास खंड अधिकारियों को लाउड स्पीकर के माध्यम से डेंगू और मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों को रोकने के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पंचायतराज विभाग और ग्राम्य विकास विभाग को प्रत्येक गांव में जलभराव वाले स्थानों पर लार्वी साइड दवा का छिड़काव कराने और सफाई कर्मी व अन्य संसाधनों के माध्यम से गांव की सफाई एवं वेक्टर जनित बीमारियों के बारे में स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए फॉगिंग कराने एवं लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।