हाथरस/सादाबाद। जिले में तगादा करने जा रहे व्यापारी और कारोबारियों के साथ होने वाली लूटपाट की वारदातें थम नहीं रहीं। बदमाशों ने फिर शुक्रवार को दिन-दहाड़े नगला चौधरी के निकट एक कारोबारी के दो नौकरों से तमंचे के बल पर मारपीट कर 70 हजार रुपये लूट लिए। बाइक सवार बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग गए। बाद में लुटे-पिटे नौकरों ने वारदात की जानकारी मालिक को दी। कस्बा सादाबाद निवासी वीरेंद्र कुमार अग्रवाल किराना व्यापारी हैं और कई कंपनियाें की एजेंसियों के मालिक हैं। उनके यहां पर सादाबाद के गांव आनंद नगर निवासी जीतू गौतम और कस्बे के मुहल्ला इमलियान निवासी सोनू शर्मा नौकर हैं। शुक्रवार को दोनाें नौकर बाइक से तगादा करने के लिए महावन और वृंदावन गए हुए थे। दोनों नौकर शाम को तगादा कर लौट रहे थे। कस्बा बिसावर में नगला चौधरी के निकट तीन बाइकों पर सवार आठ बदमाश आए और बाइक को ओवर टेक कर रोक लिया। एक बदमाश ने पीछे बैठे नौकर सोनू शर्मा को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और 70 हजार रुपये लूट लिए। लूट करने के बाद बदमाश बाइकों पर सवार होकर हवा में तमंचा लहराते हुए भाग गए। लुटे-पिटे नौकरों ने किसी तरह से वारदात की जानकारी अपने मालिक को दी तो वह मौके पर पहुंच गए और पुलिस को भी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बदमाशों की तलाश में कांबिंग की। लेकिन बदमाशाें का कोई पता नहीं चल सका। समाचार लिखे जाने तक वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराने को थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। इस मामले में सादाबाद कोतवाली प्रभारी जमील अहमद रावत का कहना है कि मौके पर पहुंचकर छानबीन की जा रही है। अभी तक व्यापारी ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जाएगी।
हाथरस/सादाबाद। जिले में तगादा करने जा रहे व्यापारी और कारोबारियों के साथ होने वाली लूटपाट की वारदातें थम नहीं रहीं। बदमाशों ने फिर शुक्रवार को दिन-दहाड़े नगला चौधरी के निकट एक कारोबारी के दो नौकरों से तमंचे के बल पर मारपीट कर 70 हजार रुपये लूट लिए। बाइक सवार बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग गए। बाद में लुटे-पिटे नौकरों ने वारदात की जानकारी मालिक को दी। कस्बा सादाबाद निवासी वीरेंद्र कुमार अग्रवाल किराना व्यापारी हैं और कई कंपनियाें की एजेंसियों के मालिक हैं। उनके यहां पर सादाबाद के गांव आनंद नगर निवासी जीतू गौतम और कस्बे के मुहल्ला इमलियान निवासी सोनू शर्मा नौकर हैं। शुक्रवार को दोनाें नौकर बाइक से तगादा करने के लिए महावन और वृंदावन गए हुए थे। दोनों नौकर शाम को तगादा कर लौट रहे थे। कस्बा बिसावर में नगला चौधरी के निकट तीन बाइकों पर सवार आठ बदमाश आए और बाइक को ओवर टेक कर रोक लिया। एक बदमाश ने पीछे बैठे नौकर सोनू शर्मा को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और 70 हजार रुपये लूट लिए। लूट करने के बाद बदमाश बाइकों पर सवार होकर हवा में तमंचा लहराते हुए भाग गए। लुटे-पिटे नौकरों ने किसी तरह से वारदात की जानकारी अपने मालिक को दी तो वह मौके पर पहुंच गए और पुलिस को भी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बदमाशों की तलाश में कांबिंग की। लेकिन बदमाशाें का कोई पता नहीं चल सका। समाचार लिखे जाने तक वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराने को थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। इस मामले में सादाबाद कोतवाली प्रभारी जमील अहमद रावत का कहना है कि मौके पर पहुंचकर छानबीन की जा रही है। अभी तक व्यापारी ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जाएगी।