पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हरदोई। शुक्रवार को देर सुबह तक घना कोहरा छाए रहने से सुबह पूरी तरह से ठंड के आगोश में समाई रही, जिससे जहां यातायात प्रभावित रहा, वहीं कोल्ड मार्निंग ने लोगों के मार्निंग वाक पर ब्रेक लगा दिया।
देर सुबह बाद निकले सूरज ने लोगों को ठंड से राहत दिलाई, मगर शाम होते ही वातावरण में बढ़ी गलन से सर्दी बढ़ गई। आज तापमान का अधिकतम स्तर 17.0 और न्यूनतम 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा। ज्ञात हो कि कोहरा और पाले के बीच कड़ाके की ठंड से कोल्ड मार्निंग से मार्निंग वाक पर ब्रेक लगा रहा। भोर में छाया कोहरा सुबह को पूरी तरह से अपने आगोश में लिए रहा, जिससे लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई और सुबह के समय लोग सर्दी से कंपकंपा गए। देर सुबह बाद निकले सूरज ने लोगों को सर्दी से राहत दिलाई। मौसम वेधशाला के प्रभारी जयशंकर मिश्रा ने बताया कि आज तापमान का अधिकतम स्तर 17.0 तथा न्यूनतम 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
हरदोई। शुक्रवार को देर सुबह तक घना कोहरा छाए रहने से सुबह पूरी तरह से ठंड के आगोश में समाई रही, जिससे जहां यातायात प्रभावित रहा, वहीं कोल्ड मार्निंग ने लोगों के मार्निंग वाक पर ब्रेक लगा दिया।
देर सुबह बाद निकले सूरज ने लोगों को ठंड से राहत दिलाई, मगर शाम होते ही वातावरण में बढ़ी गलन से सर्दी बढ़ गई। आज तापमान का अधिकतम स्तर 17.0 और न्यूनतम 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा। ज्ञात हो कि कोहरा और पाले के बीच कड़ाके की ठंड से कोल्ड मार्निंग से मार्निंग वाक पर ब्रेक लगा रहा। भोर में छाया कोहरा सुबह को पूरी तरह से अपने आगोश में लिए रहा, जिससे लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई और सुबह के समय लोग सर्दी से कंपकंपा गए। देर सुबह बाद निकले सूरज ने लोगों को सर्दी से राहत दिलाई। मौसम वेधशाला के प्रभारी जयशंकर मिश्रा ने बताया कि आज तापमान का अधिकतम स्तर 17.0 तथा न्यूनतम 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा।