होमगार्ड बेटे ने मां को दी जान से मारने की धमकी
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हर्ष विहार निवासी एक वृद्धा ने होमगार्ड बेटे पर मकान और प्लाट बेच कर तमाम पैसा खुद ही हड़पने का आरोप लगाया है। साथ ही उसके 6 अन्य बेटों को हिस्सा न देने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत एसपी से की है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची हर्ष विहार निवासी प्रेमवती ने बताया कि उसके सात पुत्र और एक पुत्री है। उसका बड़ा पुत्र होमगार्ड है। होमगार्ड ने उसे बरगलाकर गांव का मकान व चमरी स्थित एक प्लाट को बिक्री करा दिया। इस संपत्ति को बिक्री करने के बाद जो धनराशि मिली थी, वह भी होमगार्ड पुत्र द्वारा हड़प ली गई।
होमगार्ड पुत्र ने अपनी पत्नी के नाम दो मंजिला मकान और एक प्लाट खरीद लिया। इसके बाद वह और उसके छह पुत्र बेघर हो गए हैं। जब उसने अपने पुत्र से धनराशि वापस करने की मांग की तो उसने मारपीट कर दी। जब उसके छोटे बेटे प्रशांत ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उस पर जानलेवा हमला करते हुए उसके सिर में ईंट से हमला कर दिया।
जिसमें प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही होमगार्ड पुत्र ने जान से मारने की धणकी दी है।