गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक कृष्ण कुमार अटल ने मंडल रेल प्रबंधक (लखनऊ) वीके यादव के साथ गोरखपुर स्टेशन, प्लेटफार्म, जन आहार, खानपान सेवा, वेटिंग रूम तथा रिटायरिंग रूम, यात्री सुख-सुविधा, सफाई तथा यार्ड रिमॉडलिंग का निरीक्षण किया। बुकिंग काउंटर के पास गंदगी देख नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। प्लेटफार्म पर खुद ही चाय और काफी पीकर गुणवत्ता की जांच की।
बृहस्पतिवार की शाम जीएम स्टेशन पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। बुकिंग काउंटर पर गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जताई। अधिकारियों ने आनन-फानन में सफाई कर्मियों को सफाई का निर्देश दिया। स्थिति यह हुई कि एक तरफ जीएम का निरीक्षण चल रहा था और दूसरी तरफ सफाई हो रही थी। बुकिंग काउंटर पर उन्होंने यात्रियों से सफाई व्यवस्था समेत अन्य चीजों की जानकारी ली। उसके बाद प्लेटफार्म नंबर एक स्थित ओवरब्रिज से होते हुए प्लेटफार्म नंबर 10 पहुंचे। ओवरब्रिज से ही निर्माणाधीन नए तीन प्लेटफार्म के संबंध में जानकारी ली और इन प्लेटफार्म के शुरू करने में आ रही दिक्कतों को हल करने का निर्देश दिया।
वहां से लौटकर प्लेटफार्म नंबर एक पर एसी लाउंज पहुंचे तथा इसे और बेहतर ढंग से साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया। वहां से निकले तो प्लेटफार्म पर एक स्टॉल पर चाय और काफी का स्वाद लेकर उसकी गुणवत्ता परखी और संतोष जताया। फिर रिटायरिंग रूम पहुंचे और एसी रिटायरिंग रूम में बेड रोल को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया। वहां से बाहर निकलने के बाद जनाहार पहुंचे और इसके प्रभारी से रेट लिस्ट के बारे में जाना और फिर वहां नाश्ता कर रहे लोगों से खाने की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। स्टेशन परिसर में पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सीपीआरओ अमित सिंह, स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक रामानुज यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली
स्टेशन परिसर में जहां-तहां खड़ी गाड़ियों के संबंध में मौजूद अधिकारियों से पूछा। कहा कि जब पार्किंग के स्थान निर्धारित है तो गाड़ियां इस तरह क्यों खड़ी हैं। स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार द्वारा गाड़ियों के ड्रॉप जोन में खड़ी होने के बारे में बताया तो संतुष्ट हुए।
ऑनलाइन रिबुकिंग की व्यवस्था
गोरखपुर रेलवे स्टेशन की रिटायरिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था के बारे में जानकारी मांगी। स्टेशन प्रबंधक ने अभी तक ऐसी व्यवस्था नहीं होेने की बात कही।
वरिष्ठ नागरिकों की लाइन में कोई और न खड़ा हो
विकलांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए गए काउंटर पर अन्य लोग न खड़े हों इसके लिए जीएम ने स्टेशन प्रबंधक को निर्देश दिया। साथ ही ट्रेन और किराये संबंधी सूचना स्पष्ट रूप से फ्लैश पर डिस्प्ले करने का निर्देश दिया ताकि लोगों को सुविधा हो।