खरगूपुर (गोंडा)। कस्बे के खरगूपुर इमलिया गांव से गुजरी हाईटेंशन लाइन रविवार सुबह अचानक टूट कर गिर गई। करंट की चपेट में आने से शहरबानो (35) पत्नी अफसान अली करंट से झुलस गई। अद्या प्रसाद सोनकर की भैंस की मौत हो गई।
बता दें कि हाईटेंशन लाइन इस गांव के 17 घरों के ऊपर से होकर निकली है। लगभग एक वर्ष पूर्व बिजली विभाग ने तार व पोल को आबादी से हटाए जाने के लिए इस्टीमेट तैयार किया था, लेकिन उस पर अब तक कोई कार्य नहीं हो सका। ग्रामीणों ने कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी है।
गांव के घरों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विधायक विनय द्विवेदी ने तीन नवंबर 2021 को अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर विद्युत पोल व हाईटेंशन तार को स्थानांतरित कराए जाने का अनुरोध किया था। पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने पांच लाख 70 हजार 800 रुपये का एस्टीमेट तैयार किया, लेकिन अब तक विद्युत पोल व तार को विभाग द्वारा नहीं हटवाया गया।
तार टूटने से महिला के झुलसने तथा भैंस की मौत होने की घटना से ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। इसके पूर्व भी गांव में 11 हजार विद्युत तार टूटने से खेत में खड़ी फसलों के साथ ही एक मवेशी की मौत हो चुकी है। बिजली उपकेंद्र खरगूपुर के जेई आमोद कुमार ने बताया कि इस्टीमेट बनाकर खरगूपुर इमिलिया में लगे पोल व तार को शीघ्र ही हटाए जाने की कार्रवाई की जाएगी।