गोंडा। इसे सरकारी व्यवस्था का कमाल ही कहा जाएगा कि जिले में दो ऐसे गांव हैं जहां के मतदाताओं को दो विधायक व दो सांसद चुनने का मौका मिलता है। जिले के वजीरगंज विकास खंड का जमुनहा मझरेती और ब्लॉक रूपईडीह का ग्राम पंचायत उसरैना ऐसे गांव है जहां के मतदाता अपने मत से एक से अधिक जनप्रतिनिधि चुनते हैं।
प्रदेश में वर्ष 2009 में विधानसभाओं और लोकसभाओं के नए परिसीमन के बाद डिक्सिर के स्थान पर तरबगंज नाम से नई विधानसभा सीट का सृजन हुआ। इस परिसीमन में तरबगंज तहसील के जमुनहा मझरेती गांव को मनकापुर विधानसभा से काटकर कैसरगंज संसदीय क्षेत्र की नवसृजित विधानसभा तरबगंज में शामिल किया गया। जबकि इसी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम बौगड़ा को गोंडा संसदीय क्षेत्र की मनकापुर विधानसभा में रखा गया है। जमुनहा मझरेती के मतदाताओं ने 2012 में तरबगंज क्षेत्र से सपा के अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिह व 2017 में भाजपा के प्रेम नरायन पांडेय को विधायक चुना।
जमुनहा मझेरेती के राजस्व ग्राम बौगड़ा के मतदाताओं ने 2012 में सपा के बाबूलाल और 2017 में भाजपा के रमापति शास्त्री को अपना विधायक चुना। इस बार विधानसभा के चुनाव में जमुनहा मझरेती के वोटर मनकापुर और तरबगंज के तीसरे विधायक का चुनाव करेंगे। कैसरगंज क्षेत्र की जमुनहा मझरेती की आबादी 1500 और मतदाता लगभग 750 है जबकि गोंडा संसदीय में आने वाले इसी ग्राम पंचायत का राजस्व गांव बौगड़ा की आबादी 1400 और यहां लगभग साढ़े छह सौ मतदाता हैं।
इसी प्रकार गोंडा सदर तहसील के अंर्तगत रुपईडीह विकास खंड के ग्राम पंचायत उसरैना भी ऐसी ही ग्राम पंचायत है जहां के मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में दो विधायकों का चुनाव करेंगे। यहां के लोग गोंडा संसदीय क्षेत्र के गोंडा सदर और कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। गांव के लखनलाल शुक्ल बताते हैं कि वर्षों पूर्व ग्राम पंचायत के परिसीमन में उसरैना और पूरे नारी ग्राम पंचायत को एक कर दिया गया था। लेकिन 2009 में हुए लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन में दोनों को अलग ही रखा गया। इससे उसरैना लोकसभा कैसरगंज की विधानसभा कटरा बाजार और पूरेनारी गोंडा लोकसभा क्षेत्र के गोंडा सदर विधानसभा में आ गई।
उसरैना के मतदाताओं ने 2012 व 2017 में कटराबाजार क्षेत्र से भाजपा के बावन सिंह को विधायक चुना। जबकि उसरैना ग्राम पंचायत के ग्राम पूरे नारी के मतदाताओं ने 2012 में सपा के विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह और 2017 में भाजपा के प्रतीक भूषण सिंह को गोंडा सदर से विधायक चुना। इस बार विधानसभा के चुनाव में उसरैना के वोटर कटराबाजार और पूरे नारी लोग गोंडा सदर से तीसरे विधायक का चुनाव करेंगे। उसरैना की आबादी लगभग 4500 और यहां लगभग 3500 मतदाता हैं। जबकि पूरेनारी की आबादी 1200 और यहां लगभग पांच सौ वोटर हैं। ग्राम पंचायत उसरैना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चार मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें ग्राम उसरैना के तीन मतदेय स्थल कटरा बाजार तो पूरेनारी का एक मतदेय स्थल गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र का जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान होगा। इस प्रकार लगभग साढ़े तीन हजार से अधिक मतदाताओं वाले इस ग्राम पंचायत के मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में दो विधायकों का चयन करेंगे।
गोंडा। इसे सरकारी व्यवस्था का कमाल ही कहा जाएगा कि जिले में दो ऐसे गांव हैं जहां के मतदाताओं को दो विधायक व दो सांसद चुनने का मौका मिलता है। जिले के वजीरगंज विकास खंड का जमुनहा मझरेती और ब्लॉक रूपईडीह का ग्राम पंचायत उसरैना ऐसे गांव है जहां के मतदाता अपने मत से एक से अधिक जनप्रतिनिधि चुनते हैं।
प्रदेश में वर्ष 2009 में विधानसभाओं और लोकसभाओं के नए परिसीमन के बाद डिक्सिर के स्थान पर तरबगंज नाम से नई विधानसभा सीट का सृजन हुआ। इस परिसीमन में तरबगंज तहसील के जमुनहा मझरेती गांव को मनकापुर विधानसभा से काटकर कैसरगंज संसदीय क्षेत्र की नवसृजित विधानसभा तरबगंज में शामिल किया गया। जबकि इसी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम बौगड़ा को गोंडा संसदीय क्षेत्र की मनकापुर विधानसभा में रखा गया है। जमुनहा मझरेती के मतदाताओं ने 2012 में तरबगंज क्षेत्र से सपा के अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिह व 2017 में भाजपा के प्रेम नरायन पांडेय को विधायक चुना।
जमुनहा मझेरेती के राजस्व ग्राम बौगड़ा के मतदाताओं ने 2012 में सपा के बाबूलाल और 2017 में भाजपा के रमापति शास्त्री को अपना विधायक चुना। इस बार विधानसभा के चुनाव में जमुनहा मझरेती के वोटर मनकापुर और तरबगंज के तीसरे विधायक का चुनाव करेंगे। कैसरगंज क्षेत्र की जमुनहा मझरेती की आबादी 1500 और मतदाता लगभग 750 है जबकि गोंडा संसदीय में आने वाले इसी ग्राम पंचायत का राजस्व गांव बौगड़ा की आबादी 1400 और यहां लगभग साढ़े छह सौ मतदाता हैं।
इसी प्रकार गोंडा सदर तहसील के अंर्तगत रुपईडीह विकास खंड के ग्राम पंचायत उसरैना भी ऐसी ही ग्राम पंचायत है जहां के मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में दो विधायकों का चुनाव करेंगे। यहां के लोग गोंडा संसदीय क्षेत्र के गोंडा सदर और कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। गांव के लखनलाल शुक्ल बताते हैं कि वर्षों पूर्व ग्राम पंचायत के परिसीमन में उसरैना और पूरे नारी ग्राम पंचायत को एक कर दिया गया था। लेकिन 2009 में हुए लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन में दोनों को अलग ही रखा गया। इससे उसरैना लोकसभा कैसरगंज की विधानसभा कटरा बाजार और पूरेनारी गोंडा लोकसभा क्षेत्र के गोंडा सदर विधानसभा में आ गई।
उसरैना के मतदाताओं ने 2012 व 2017 में कटराबाजार क्षेत्र से भाजपा के बावन सिंह को विधायक चुना। जबकि उसरैना ग्राम पंचायत के ग्राम पूरे नारी के मतदाताओं ने 2012 में सपा के विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह और 2017 में भाजपा के प्रतीक भूषण सिंह को गोंडा सदर से विधायक चुना। इस बार विधानसभा के चुनाव में उसरैना के वोटर कटराबाजार और पूरे नारी लोग गोंडा सदर से तीसरे विधायक का चुनाव करेंगे। उसरैना की आबादी लगभग 4500 और यहां लगभग 3500 मतदाता हैं। जबकि पूरेनारी की आबादी 1200 और यहां लगभग पांच सौ वोटर हैं। ग्राम पंचायत उसरैना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चार मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें ग्राम उसरैना के तीन मतदेय स्थल कटरा बाजार तो पूरेनारी का एक मतदेय स्थल गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र का जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान होगा। इस प्रकार लगभग साढ़े तीन हजार से अधिक मतदाताओं वाले इस ग्राम पंचायत के मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में दो विधायकों का चयन करेंगे।