गोंडा। जोगीजोत ईंट भट्ठा के पास स्थित मेडिकल स्टोर बंद करके सोमवार रात बाइक से घर जा रहे दवा व्यवसायी का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने व्यवसायी को जमकर पीटा। फिर छोड़ने के एवज में चार लाख रुपये फिरौती मांगी। इसके लिए बदमाशों ने देर रात व्यवसायी से उसकी पत्नी को फोन कराया। उसने पत्नी को फोन करके अपने अपहरण की सूचना देते हुए चार लाख रुपये की व्यवस्था करने को कहा। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह गांव के बाहर व्यवसायी की बाइक खड़ी मिली। व्यवसायी के पिता ने थाना इटियाथोक में बेटे के अपहरण की तहरीर दी है। वारदात के खुलासे के लिए इटियाथोक पुलिस के साथ ही एसओजी को लगाया गया है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर नायक गांव निवासी दयाराम विश्वकर्मा ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा लालमणि विश्वकर्मा इटियाथोक क्षेत्र के एक निजी स्कूल में बाबू के पद पर कार्यरत है। इसके साथ ही वह धानेपुर में जोगीजोत ईंट भट्ठा के पास मेडिकल स्टोर चलाता है। सोमवार रात तकरीबन साढ़े आठ बजे लालमणि मेडिकल स्टोर बंद करके बाइक से घर जा रहा था। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिवारीजनों ने तलाश शुरू की। मगर लालमणि का कुछ पता नहीं चला।
दयाराम के मुताबिक देर रात लालमणि ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर कॉल करके बताया कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। उसे जमकर पीटा गया है और छोड़ने के एवज में चार लाख रुपये फिरौती मांगी जा रही है। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। लालमणि ने कहा कि मंगलवार सुबह दोबारा फोन करूंगा। इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट करके मोबाइल बंद कर दिया गया। मंगलवार सुबह गांव के बाहर लालमणि की बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली। मगर लालमणि का दोबारा फोन नहीं आया।
दवा व्यवसायी के अपहरण की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि इटियाथोक पुलिस के साथ ही एसओजी समेत तीन टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर नायक निवासी लालमणि के अपहरण की सूचना के बाद करीब तीन घंटे तक दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। लालमणि इटियाथोक थाने की सीमा से सटे धानेपुर थाना क्षेत्र के जोगीजोत ईंट भट्ठा के पास मेडिकल स्टोर चलाता है। जिस समय अपहरण हुआ, उस समय वह मेडिकल स्टोर से घर रहा था। मगर उसकी बाइक उसके गांव रमवापुर नायक के पास मिली। इसी के चलते दोनों थानों की पुलिस एक-दूसरे का क्षेत्र बताकर मामले को टालती रही। मगर सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम के मौके पर पहुंचने के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया। बाद में इटियाथोक थाने में केस दर्ज किया गया।
गोंडा। जोगीजोत ईंट भट्ठा के पास स्थित मेडिकल स्टोर बंद करके सोमवार रात बाइक से घर जा रहे दवा व्यवसायी का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने व्यवसायी को जमकर पीटा। फिर छोड़ने के एवज में चार लाख रुपये फिरौती मांगी। इसके लिए बदमाशों ने देर रात व्यवसायी से उसकी पत्नी को फोन कराया। उसने पत्नी को फोन करके अपने अपहरण की सूचना देते हुए चार लाख रुपये की व्यवस्था करने को कहा। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह गांव के बाहर व्यवसायी की बाइक खड़ी मिली। व्यवसायी के पिता ने थाना इटियाथोक में बेटे के अपहरण की तहरीर दी है। वारदात के खुलासे के लिए इटियाथोक पुलिस के साथ ही एसओजी को लगाया गया है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर नायक गांव निवासी दयाराम विश्वकर्मा ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा लालमणि विश्वकर्मा इटियाथोक क्षेत्र के एक निजी स्कूल में बाबू के पद पर कार्यरत है। इसके साथ ही वह धानेपुर में जोगीजोत ईंट भट्ठा के पास मेडिकल स्टोर चलाता है। सोमवार रात तकरीबन साढ़े आठ बजे लालमणि मेडिकल स्टोर बंद करके बाइक से घर जा रहा था। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिवारीजनों ने तलाश शुरू की। मगर लालमणि का कुछ पता नहीं चला।
दयाराम के मुताबिक देर रात लालमणि ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर कॉल करके बताया कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। उसे जमकर पीटा गया है और छोड़ने के एवज में चार लाख रुपये फिरौती मांगी जा रही है। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। लालमणि ने कहा कि मंगलवार सुबह दोबारा फोन करूंगा। इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट करके मोबाइल बंद कर दिया गया। मंगलवार सुबह गांव के बाहर लालमणि की बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली। मगर लालमणि का दोबारा फोन नहीं आया।
दवा व्यवसायी के अपहरण की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि इटियाथोक पुलिस के साथ ही एसओजी समेत तीन टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर नायक निवासी लालमणि के अपहरण की सूचना के बाद करीब तीन घंटे तक दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। लालमणि इटियाथोक थाने की सीमा से सटे धानेपुर थाना क्षेत्र के जोगीजोत ईंट भट्ठा के पास मेडिकल स्टोर चलाता है। जिस समय अपहरण हुआ, उस समय वह मेडिकल स्टोर से घर रहा था। मगर उसकी बाइक उसके गांव रमवापुर नायक के पास मिली। इसी के चलते दोनों थानों की पुलिस एक-दूसरे का क्षेत्र बताकर मामले को टालती रही। मगर सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम के मौके पर पहुंचने के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया। बाद में इटियाथोक थाने में केस दर्ज किया गया।