उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर इलाके के एक गांव में दिवाली की रात निठारी कांड जैसी दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। जानकारी के अनुसार, दो युवकों ने पहले तो छह साल की मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद गला काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद मासूम के शव से दिल, गुर्दा, आंतें निकालीं और सिर भी फोड़ दिया। इसके बाद आरोपी युवकों का चाचा बच्ची का दिल खा गया।