फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ के मोहल्ला सम्राट नगर में बुधवार सुबह चूड़ी जुडाई और सधाई के दौरान मिनी गैस सिलिंडर में आग लग गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के दौरान गैस बर्नर पर रखी लोहे की प्लेट प्रेशर के साथ छत से टकराई, जिससे छत से पटिया धमाके के साथ नीचे गिर गई।
सम्राट नगर निवासी हुंडीलाल (55) पुत्र सोपाली बुधवार सुबह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कमरे में चूड़ी की जुड़ाई और सधाई का काम कर रहा था। तभी छोटे गैस सिलिंडर में तेज आवाज के साथ आग लग गई। इस दौरान बर्नर के ऊपर रखी लोहे की प्लेट छत से जा टकराई और धमाके के साथ छत की पटिया टूट कर नीचे आ गिरी। धमाके से घर का दरवाजा भी टूट गया।
हादसे में हुंडीलाल, उनकी पत्नी रामबेटी (50) और पुत्र राहुल (22) गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर झुलसे लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
गैस रीफिलिंग की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि चूड़ी जुड़ाई के दौरान बडे़ गैस सिलिंडर से मिनी गैस सिलिंडर में रीफिलिंग की जा रही थी और तभी आग लग गई। हालंकि एसओ रामगढ़ सुनील कुमार ने गैस रीफिलिंग करने की बात से इंकार किया है।
घर-घर होता है चूड़ी का काम
नगर की श्रमिक बस्तियों में रसोई गैस सिलिंडर और छोटे गैस सिलिंडर पर बर्नर लगा कर चूड़ी जुड़ाई एवं सधाई का काम बड़ी संख्या में होता है। इस कार्य में लागत कम करने के इरादे से श्रमिक रसोई गैस सिलिंडर से छोटे गैस सिलिंडर में गैस रीफिलिंग भी करते हैं। ऐसे में आए दिन हादसे होते हैं।
रसोई गैस सिलिंडर से अन्य किसी सिलिंडर में गैस रीफिलिंग गैर कानूनी है। यदि श्रमिक बस्तियों में ऐसा किया जा रहा है तो टीम गठित कर जांच कराई जाएगी।
सतीश कुमार, डीएसओ, फिरोजाबाद
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ के मोहल्ला सम्राट नगर में बुधवार सुबह चूड़ी जुडाई और सधाई के दौरान मिनी गैस सिलिंडर में आग लग गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के दौरान गैस बर्नर पर रखी लोहे की प्लेट प्रेशर के साथ छत से टकराई, जिससे छत से पटिया धमाके के साथ नीचे गिर गई।
सम्राट नगर निवासी हुंडीलाल (55) पुत्र सोपाली बुधवार सुबह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कमरे में चूड़ी की जुड़ाई और सधाई का काम कर रहा था। तभी छोटे गैस सिलिंडर में तेज आवाज के साथ आग लग गई। इस दौरान बर्नर के ऊपर रखी लोहे की प्लेट छत से जा टकराई और धमाके के साथ छत की पटिया टूट कर नीचे आ गिरी। धमाके से घर का दरवाजा भी टूट गया।
हादसे में हुंडीलाल, उनकी पत्नी रामबेटी (50) और पुत्र राहुल (22) गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर झुलसे लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
गैस रीफिलिंग की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि चूड़ी जुड़ाई के दौरान बडे़ गैस सिलिंडर से मिनी गैस सिलिंडर में रीफिलिंग की जा रही थी और तभी आग लग गई। हालंकि एसओ रामगढ़ सुनील कुमार ने गैस रीफिलिंग करने की बात से इंकार किया है।
घर-घर होता है चूड़ी का काम
नगर की श्रमिक बस्तियों में रसोई गैस सिलिंडर और छोटे गैस सिलिंडर पर बर्नर लगा कर चूड़ी जुड़ाई एवं सधाई का काम बड़ी संख्या में होता है। इस कार्य में लागत कम करने के इरादे से श्रमिक रसोई गैस सिलिंडर से छोटे गैस सिलिंडर में गैस रीफिलिंग भी करते हैं। ऐसे में आए दिन हादसे होते हैं।
रसोई गैस सिलिंडर से अन्य किसी सिलिंडर में गैस रीफिलिंग गैर कानूनी है। यदि श्रमिक बस्तियों में ऐसा किया जा रहा है तो टीम गठित कर जांच कराई जाएगी।
सतीश कुमार, डीएसओ, फिरोजाबाद