{"_id":"5e4d8b6b8ebc3ef28871756f","slug":"farmers-expressed-anger-over-lack-of-paddy-fatehpur-news-knp5457247192","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0927\u093e\u0928 \u0915\u0940 \u0924\u094c\u0932 \u0928 \u0939\u094b\u0928\u0947 \u0938\u0947 \u0915\u093f\u0938\u093e\u0928\u094b\u0902 \u0928\u0947 \u091c\u0924\u093e\u092f\u093e \u0906\u0915\u094d\u0930\u094b\u0936","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
धान की तौल न होने से किसानों ने जताया आक्रोश
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
फतेहपुर। विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस आयोजित हुआ। असोथर क्रय केंद्र में धान की तौल न होने पर किसानों ने आक्रोश जताया। सुल्तानपुर घोष क्षेत्र में बिजली के खंभा लगाने के बाद उनमें तार न लगाने का मुद्दा उठाया गया। सीडीओ सत्यप्रकाश ने विभागीय अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए।
असोथर क्षेत्र के किसान रामसजीवन चौहान का कहा कि क्रय केंद्र में महीना भर से धान रखा हुआ है, लेकिन तौल नहीं कराई जाती है। क्रय केंद्र के गेट में ताला बंद रहता है। इसके बावजूद भी केंद्र प्रभारी व मिलर्स आपस में सांठगांठ कर कागजों में खरीद कर रहे हैं। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि सुल्तानपुर घोष उपकेंद्र में बिजली विभाग ने खंभा लगा दिए हैं, लेकिन अभी तक तार नहीं लगाए गए हैं। अमौली ब्लाक के रामपुर हुसैना गांव के किसान रमाकांत त्रिपाठी ने कहा कि राजकीय नलकूप 174 बीजी नंबर के पास और महर्षि आश्रम के पास तार टूटा हुआ है। जर्जर तार की वजह से सही नहीं कराया जा रहा है। इन जर्जर तार को बदला कर नए तार लगाए जाएं। असोथर कस्बा के दीपेश सिंह ने कहा कि कस्बा के बीओबी में केसीसी खाता में सात प्रतिशत ब्याज जोड़कर जमा कराया गया है। कहा गया कि बाद में तीन प्रतिशत के हिसाब से खाता में वापस आएगा लेकिन अभी तक नहीं आया है। प्रगतिशील किसान लोकनाथ पांडेय ने कहा कि राजकीय बीज भंडार में पहले तरह जिंक सल्फेट उपलब्ध कराई जाए। मौसम विशेषज्ञ सचिन कुमार शुक्ला ने कहा कि जिले के किसानों को अब ब्लाक के हिसाब से मौसम की जानकारी दी जाएगी। ब्लाक स्तर पर साढ़े 12 किमी का पूर्वानुमान प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को निकाला जाता है। यह पांच दिन का होता है। उसी हिसाब से जिले के किसानों को जानकारी दी जाती है। इसी प्रकार वैज्ञानिक डॉ. नौशाद आलम, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह ने किसानों को योजनाएं बताई। उप कृषि निदेशक अनिल कुमार पाठक, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, बबलू कुमार, एआर सहकारिता रामनयन सिंह, अधिशासी अभियंता बिजली आरएन सिंह, प्रभाकर पांडेय, मेघ सिंह, प्रगतिशील किसान जयदेव सिंह, मनीष तिवारी, भुवन भाष्कर द्विवेदी मौजूद रहे।
फतेहपुर। विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस आयोजित हुआ। असोथर क्रय केंद्र में धान की तौल न होने पर किसानों ने आक्रोश जताया। सुल्तानपुर घोष क्षेत्र में बिजली के खंभा लगाने के बाद उनमें तार न लगाने का मुद्दा उठाया गया। सीडीओ सत्यप्रकाश ने विभागीय अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए।
असोथर क्षेत्र के किसान रामसजीवन चौहान का कहा कि क्रय केंद्र में महीना भर से धान रखा हुआ है, लेकिन तौल नहीं कराई जाती है। क्रय केंद्र के गेट में ताला बंद रहता है। इसके बावजूद भी केंद्र प्रभारी व मिलर्स आपस में सांठगांठ कर कागजों में खरीद कर रहे हैं। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि सुल्तानपुर घोष उपकेंद्र में बिजली विभाग ने खंभा लगा दिए हैं, लेकिन अभी तक तार नहीं लगाए गए हैं। अमौली ब्लाक के रामपुर हुसैना गांव के किसान रमाकांत त्रिपाठी ने कहा कि राजकीय नलकूप 174 बीजी नंबर के पास और महर्षि आश्रम के पास तार टूटा हुआ है। जर्जर तार की वजह से सही नहीं कराया जा रहा है। इन जर्जर तार को बदला कर नए तार लगाए जाएं। असोथर कस्बा के दीपेश सिंह ने कहा कि कस्बा के बीओबी में केसीसी खाता में सात प्रतिशत ब्याज जोड़कर जमा कराया गया है। कहा गया कि बाद में तीन प्रतिशत के हिसाब से खाता में वापस आएगा लेकिन अभी तक नहीं आया है। प्रगतिशील किसान लोकनाथ पांडेय ने कहा कि राजकीय बीज भंडार में पहले तरह जिंक सल्फेट उपलब्ध कराई जाए। मौसम विशेषज्ञ सचिन कुमार शुक्ला ने कहा कि जिले के किसानों को अब ब्लाक के हिसाब से मौसम की जानकारी दी जाएगी। ब्लाक स्तर पर साढ़े 12 किमी का पूर्वानुमान प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को निकाला जाता है। यह पांच दिन का होता है। उसी हिसाब से जिले के किसानों को जानकारी दी जाती है। इसी प्रकार वैज्ञानिक डॉ. नौशाद आलम, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह ने किसानों को योजनाएं बताई। उप कृषि निदेशक अनिल कुमार पाठक, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, बबलू कुमार, एआर सहकारिता रामनयन सिंह, अधिशासी अभियंता बिजली आरएन सिंह, प्रभाकर पांडेय, मेघ सिंह, प्रगतिशील किसान जयदेव सिंह, मनीष तिवारी, भुवन भाष्कर द्विवेदी मौजूद रहे।