अलीगंज के शातिरों ने उड़ाए थे व्यापारी के रुपये
फर्रुखाबाद। बैंक के बाहर से तंबाकू व्यापारी का एक लाख रुपये रखा झोला पार करने के मामले में अलीगंज का गैंग प्रकाश में आया है। गैंग के चार सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया था। यह शातिर तीन माह पहले ही जेल से छूटे हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।
कायमगंज मोहल्ला पृथ्वीदरवाजा निवासी तंबाकू व्यापारी मयंक अग्रवाल ने 13 अगस्त को पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख रुपये निकाले थे। जब तक वे बाइक लेकर निकलते तब तक एक युवक ने हैंडल पर टंगा थैला उड़ा दिया। वह साथी की बाइक पर बैठकर भाग गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। इसमें दो साथी अलग-अलग दिशा में भी बाइक लेकर खड़े दिखाई दिए।
पुलिस को छानबीन में पता चला कि यह लोग जनपद एटा थाना अलीगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस उनकी धरपकड़ में जुट गई है। ये पहले भी जनपद में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। कायमगंज कोतवाल संजय मिश्रा ने बताया कि महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।