फर्रुखाबाद। साफ्टेक कंप्यूटर एवं यूनीक लाइफ सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि वत्सला अग्रवाल ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों का छात्राएं सदुपयोग करें और कार्यशाला में विभिन्न विधाओं में पारंगत होकर आत्मनिर्भर बनें।
खतराना स्थित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी मनोज अग्रवाल की पत्नी वत्सला अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व मार्ल्यापण कर किया। कार्यशाला के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला में ब्यूटीशियन, ढोलक, कैंडिल व कार्ड मेकिंग, लोक नृत्य, सूट डेकोरेशन, पाट डेकोरेशन, सिलाई, पेपर ज्वैलरी, ज्वैलरी मेकिंग, फ्लावर मेकिंग, पेंटिंग, मेहंदी, कुकिंग, कढ़ाई, इंग्लिश स्पीकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। रेनू बाथम, प्रभा कनौजिया, दीपिका वर्मा, वर्षा बाथम, रेखा माथुर, सुषमा रावत, ज्योती सक्सेना, नेहा सक्सेना, शीतल बाथम, आरती कनौजिया, मोनिका शुक्ला, अल्का गुप्ता, राखी माथुर, नेहा वर्मा प्रशिक्षण देंगी। कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला समापन पर छात्राओं को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन सचिन सिंह ने किया। इस मौके पर कार्यशाला संयोजिका लोचन गुप्ता, रेनू बाथम, संजीव कुमार, शिव सिंह वर्मा, अंशिका गुप्ता, ऊषा शर्मा, उपासना वर्मा, गौरव द्विवेदी, शिवानी बाथम, सौम्या वर्मा, पीयूष मिश्रा, शालिनी रावत, रजत गुप्ता, कीर्ती पाल, नेहा वर्मा, गुरूवचन सिंह ज्ञानी, शिवम गुप्ता, सुभाषचंद्र चतुर्वेदी, नीरज सक्सेना, अतुल रस्तोगी, दीपक चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।