अमर उजाला ब्यूरो
कायमगंज (फर्रुखाबाद)। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बसोला निवासी 45 वर्षीय किसान भैंस की पूछ पकड़कर गंगा का सोता पार कर रहा था। पूछ छूटने से वह डूब गया। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक गोताखोरों को उसकी तलाश में लगाया, लेकिन पता नहीं चला।
गांव नगला बसोला निवासी 45 वर्षीय गेंदनलाल रविवार दोपहर अपने पशु लेकर गांव पश्चिम नगला के पास गंगा सोता किनारे चराने के लिए गए थे। कुछ देर पशुओं को गंगा पार कर रहे थे। एक भैंस की पूछ पकड़ कर वह भी गंगा में घुस गए। बीच गंगा में उनके हाथ से भैंस की पूछ छूट गई और वह डूबने लगे। आसपास लोगों ने उन्हें डूबता देखकर चीख पुकार की लेकिन कोई हल नहीं निकला। सूचना पर गेंदनलाल के परिजन व गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर तहसीलदार गजेंद्र सिंह व एसआई रविन्द्र सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। आसपास गांव में गोताखोरों की तलाश की गई। करीब दो दर्जन से अधिक गोताखोर गंगा सोता में घुसे। गेंदनलाल की देर शाम तक तलाश करते रहे लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। तहसीलदार ने बताया कि गंगा के सोता में पानी का तेज बहाव है। इसलिए गोताखोरों को काफी परेशानी हो रही है।