महेवा। एडीओ पंचायत श्याम बरन राजपूत बुधवार को पुलिस बल के साथ विकास खंड की ग्राम पंचायत मुडेना कला खुर्द पहुंचे। उन्होंने पुराने पंचायत भवन की जमीन से दो दिन में कब्जा हटवाने का अल्टीमेेेेेेेटम दिया है।
करीब तीन माह पहले ग्राम पंचायत में पंचायत भवन न बनने के कारण जिलाधिकारी ने पंचायत के खाते सीज कर दिए थे। इससे ग्राम पंचायत में विकास कार्य रुक गए थे। तीन महीने बाद भी खातों को खोला नहीं गया है। ग्राम पंचायत में राजस्व अभिलेखों में पंचायत भवन के लिए भूमि उपलब्ध नहीं थी। इसी जद्दोजहद में तीन महीने से अधिक समय गुजर गया।
इस पर अब प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। ब्लॉक प्रशासन को आदेश दिया कि हर हाल में उक्त पंचायत में कही भी भूमि चिह्नित करके पंचायत भवन का निर्माण कराया जाए। बुधवार को एडीओ पंचायत श्याम बरन राजपूत ने मजरा आलिय पुरा में पुलिस बल के साथ पहुंचकर पुराने पंचायत भवन की नापजोख की। दो दिन में कब्जा हटवाने के लिए कहा है।