इटावा। ग्राम पंचायत में रोजगार पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। जिले की 24 ग्राम पंचायतों में जल्द ही पंचायत सहायक/डाटा इंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाएगी।
ग्राम पंचायतों में मिनी सचिवालयों का शुभारंभ हो गया है। इनमें व्यवस्थाएं देखने और डाटा इंट्री करने के लिए पंचायत सहायकों की तैनाती की गई है। जिले की 24 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के पद रिक्त चल रहे हैं। इन्हें लंबे समय से भरने की कवायद की जा रही थी। शासन की ओर से इन सभी पदों को भरने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत 14 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 14 से 16 जनवरी तक आवेदन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही गांव में मुनादी भी कराई जाएग्री।
17 जनवरी से दो फरवरी तक डीपीआरओ कार्यालय, विकास खंड कार्यलय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन लिए जाएंगे। तीन फरवरी से आठ फरवरी तक डीपीआरओ और विकास खंड कार्यालय में आए आवेदनों को संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में भेजा जाएगा।
नौ से 16 फरवरी के बीच ग्राम पंचायत स्तर पर मेरिट सूची तैयार करने के बाद ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचार करने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इसके उपरांत इसी दौरान जिला स्तरीय समिति को सूची भेजी जाएगी। 24 फरवरी के बीच डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति परीक्षण करने के बाद 25 से 27 फरवरी के बीच ग्राम पंचायत की ओर से नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
सभी अभ्यर्थियों को हाईस्कूल और इंटर की अपने अंकपत्र की कॉपी फार्म के साथ ही संलग्न करनी है। हाईस्कूल और इंटर के अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके आधार पर चयन होगा।
रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शासन की ओर से आदेश आ गया है। नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया कराई जाएगी। सारी प्रक्रिया होने के बाद 27 फरवरी तक नियुक्ति पत्र भी दे दिया जाएगा। - बनवारी सिंह, डीपीआरओ