इटावा। पुलिस ने लूटपाट व चोरी करने वाला अंतरजनपदीय गिरोह पकड़ा है। इसके 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट व चोरी की कारें, बाइकें, पर्स व असलहा बरामद हुए हैं। एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 22 जनवरी 2023 को इकदिल के दीपक सिंह ने थाने में बाइक और अन्य सामान लूट लेने की तहरीर दी थी। इसका मुकदमा इकदिल थाने में दर्ज हुआ था।
घटना के खुलासे के लिए इकदिल पुलिस के साथ ही एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था। मंगलवार रात को पुलिस ग्वालियर बाईपास रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने दो बाइक व कार सवार छह लोगों को पकड़ लिया। इनके पास से तीन तमंचे और कारतूस बरामद हुए। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग इटावा, औरैया, कन्नौज के साथ ही आसपास के जनपदों में लूट व चोरी की घटनाएं करते हैं। मुख्य आरोपी राहुल उर्फ सनी है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कछपुरा गांव से दो बाइकें, तीन कारें बरामद कीं। पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया।
एसएसपी ने बताया कि इन लोगों ने एक बाइक और पर्स 21 जनवरी को इकदिल के कल्यानपुर के पास से लूटी थी। बरामद इको कार को इन लोगों ने 27 जनवरी को इन लोगों ने कल्यानपुर के संतोष से लूटी थी। यह लोग कार को बुक कराकर आगरा जाने के लिए निकले थे। तभी घटना कर दी थी। स्विफ्ट कार को इन लोगों ने सैफई से लूटा था। इसमें फर्जी नंबर पड़ा मिला। एक बाइक 20 जनवरी को चौबिया के चौपुला ठेके के पास से लूटी थी। प्लेटिना बाइक को इन लोगों ने दिबियापुर से चोरी की थी। पकड़े गए आरोपियों पर दीपू चौहान पर मैनपुरी में मुकदमें दर्ज हैं।
इनकी हुई गिरफ्तारी
राहुल उर्फ सनी निवासी कांकरपुर चौबिया, राधे उर्फ गिरीश चंद्र निवासी लखनापुर दिबियापुर, अंकुर द्विवेदी निवासी कृपालपुर ठठिया कन्नौज, सोनू उर्फ आलोक कुशवाहा निवासी कछपुरा गांव इकदिल, हिमांशु यादव निवासी आडनी गांव करहल मैनपुरी, ऋषि यादव निवासी गंगापुर गांव थाना चौबिया, दीपू चौहान निवासी पडरिया मैनपुरी, भूरे उर्फ शिवा कुशवाहा निवासी परमहंस दिबियापुर औरैया, शिवम कुमार जाटव निवासी फक्कड़पुर फफूंद, अंशू निवासी दिबियापुर और गोलू उर्फ गोविंद राजपूत निवासी दिबियापुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
एसओजी प्रबारी निरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा, इकदिल थाना प्रभारी रणबहादुर सिंह, सर्विलांस प्रभारी समित चौधरी, उपनिरीक्षक मंसूर अहमद, उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, अरुण कुमार आदि।