एटा। साइबर ठग ने फेसबुक आईडी हैक करके दोस्तों को गुमराह किया और अपने खाते में रकम डालने का अनुरोध किया। फेसबुक आईडी से जुड़े दोस्तों ने जब देखा कि दोस्त मुसीबत में है तो खाते में रुपये डालने शुरू कर दिए। हैकर ने खुद को बीमार बताकर दोस्तों को फंसाया और 50 हजार रुपये ठग लिए। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
थाना निधौली कलां क्षेत्र के गांव जिटौली निवासी संतोष ने बताया कि उसकी फेसबुक आईडी को 28 मार्च 2020 को एक साइबर ठग ने हैक कर लिया था। उसने संतोष के दोस्तों को मैसेंजर से मैसेज भेजा। साथ ही उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे बीमारी का रूप दे दिया।
ऐसे भावुक मैसेज देखकर संतोष के दोस्त देवेंद्र उर्फ बंटी ने हैकर के खाते में पहली बार 20 हजार और दो बार में 15-15 हजार रुपये डाल दिए। जब इसकी जानकारी संतोष को हुई तो उसने ऐसी किसी बीमारी की बात से इनकार किया। साथ ही उसने हैकर असलम पुत्र महबूब खां निवासी सुनारी मेवात हरियाणा के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत शनिवार की देरशाम मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। संवाद