लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   old man killed by Daughter in Law at Deoria

देवरिया: मामूली विवाद में मायके वालों को बुला बहू ने करा दी ससुर की हत्या, तीन गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया। Published by: vivek shukla Updated Fri, 15 Apr 2022 05:04 PM IST
सार

महुआडीह थानाक्षेत्र के देवरिया नकछेद गांव का है मामला, पति के विदेश से आने के बाद परिवार के बंटवारे की तैयारी में थी सुमन।
 

old man killed by Daughter in Law at Deoria
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र के देवरिया नकछेद गांव में मामूली सी बात को लेकर बहू ने बृहस्पतिवार देर रात अपने ससुर की पीटकर हत्या करवा दी। घटना के बाद बहू घर का कीमती सामान लेकर अपने भाइयों के साथ मायके चली गई। मामले की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।



महुआडीह थाना क्षेत्र के देवरिया नकछेद गांव के रहने वाले रामेश्वर प्रसाद (50) बृहस्पतिवार की देर शाम गांव के आंबेडकर पार्क में मनाई जा रही, डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में गए थे। रात 11 बजे के करीब वह घर लौटे। कार्यक्रम स्थल से रामेश्वर प्रसाद कुछ मिठाई साथ लेकर घर पहुंचे। वह मिठाई उनकी बेटी ने खा लिया।


इस बात पर बहू सुमन से उनका विवाद हो गया। सुमन ने अपने मायके वालों को फोन कर बुला लिया। उसके भाई और कुछ अन्य लोग रात करीब साढ़े 11 बजे आ धमके। आरोप है कि रामेश्वर के छोटे बेटे विश्वजीत को मायके वाले घर से खींचकर पीटने लगे। रामेश्वर ने बीच - बचाव किया तो उन लोगों ने उनको भी पीटकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर जुटे गांव के लोग रामेश्वर को लेकर सीएचसी पिपरा दौला कदम पहुंचे।

वहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने रामेश्वर प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। लोग शव लेकर घर पहुंचे। उधर ससुराल पक्ष के लोगों का आरोप है कि घटना के बाद बहू सुमन दो बैग और अन्य सामान घर में से निकालकर भाइयों के साथ मायके चली गई। विदेश रह रहे सुमन के पति व बड़े बेटे सोनू को मामले की जानकारी दी।

 

उसने फोनकर पत्नी को पिता के मौत हो जाने की बात बताई। उसके बाद पत्नी और मायके वाले दोबारा घर पहुंचकर उल्टे बवाल खड़ा करने लगे। गांव के लोगों ने नाराजगी जताते हुए सबको दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बहू, उसकी मां, और पिता को हिरासत में लेकर थाने चली गई। घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हैं।

ग्राम प्रधान का चुनाव भी पड़ चुकी है बहू

ग्रामीणों के अनुसार, सुमन का पति विदेश में है। उसका घर वालों से अक्सर विवाद होता था। विदेश से आने के बाद सुमन बंटवारे की तैयारी में थी। वह इस बार ग्राम प्रधानी का चुनाव भी लड़ी थी। परमेश्वर प्रसाद की मौत से पत्नी उर्मिला देवी, बेटे विश्वजीत व अभिषेक का रो-रोकर बुरा हाल है।

एसओ विपिन मलिक ने कहा कि ससुर और बहू के बीच रात को विवाद हो गया। बहू ने मायके वालों को बुलाकर ससुर की पिटाई करवा दी। इससे ससुर रामेश्वर प्रसाद की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed