चित्रकूट। किशोरी से छेड़छाड़ का उलाहना देने पर मां से हुई मारपीट की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीतापुर चौकी क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को वह घर में अकेली थी। इसी बीच जग्गी उर्फ राहुल कोरी नामक युवक अंदर घुस आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। शोर मचाने पर पड़ोस में बैठे परिजन आए तो उन्हें देख आरोपी गाली देता हुआ भाग निकला।
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि जब बेटी से छेड़खानी का उलाहना देने गई तो आरोपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारपीट की। कोतवाल एके मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।