सार्वजनिक स्थलों पर कराया जाएगा पौधरोपण
बुलंदशहर। जनपद में सार्वजनिक भूमि के साथ कार्यालयों में खाली पड़ी भूमि पर मुख्यमंत्री वानिकी योजना के तहत पौधरोपण होगा। इसके लिए शासन के सचिव का पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन ने वन विभाग के साथ अन्य अधिकारियों को सार्वजनिक भूमि सुनिश्चित कर मनरेगा योजना के तहत पौधरोपण व रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की तैयारी शुरू कर दी है।
प्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत सार्वजनिक भूमि और कार्यालय परिसर में खाली पड़ी भूमि पर पौधरोपण कराने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री वानिकी योजना को सफल बनाने के लिए शासन के सचिव ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर सार्वजनिक भूमि की पहचान कर मनरेगा की गाइडलाइन के अनुसार पौधरोपण और रखरखाव पर खर्च करने के निर्देश दिए हैं। सचिव का पत्र मिलने पर जिला प्रशासन ने वन विभाग, एसडीएम और बीडीओ को पत्र भेजकर सड़क, नहर के किनारे, शवदाह गृह, खेल का मैदान, आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय विद्यालय, ग्राम सभा की भूमि और कार्यालय की भूमि की पहचान करने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि भूमि निश्चित होने के बाद मनरेगा की गाइड लाइन के अनुसार भूमि पर पौधरोपण होगा। साथ ही तीन ाल तक रखरखाव की व्यवस्था भी की जाएगी। शासन का आदेश मिलने पर सार्वजनिक स्थलों और कार्यालय में खाली पड़ी भूमि को पहचान करने का काम भी शुरू हो गया है।