बुलंदशहर। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सदर तहसील परिसर में राशन डीलर का चुनाव निष्पक्ष कराने की मांग कर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन कार्यालय प्रभारी को सौंपा।
बुधवार को भाकियू कार्यकर्ता वीरू खां, अब्दुल हसन, नसीर, जाकिर, जितेंद्र आदि ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि गुलावठी ब्लाक के गांव समकौला में नया राशन डीलर चुनाव प्रक्रिया में मिलीभगत के कारण राशन डीलर तैनात कर दिया। चुनाव निष्पक्ष कराने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में चुनाव प्रक्रिया की जांच बीडीओ से कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ तो गांव में झगड़ा होने की संभावना बनी है। प्रदर्शन में अनवार, जाकिर, शब्बीर, शाबुद्दीन, फारूक, कलुआ, अफजल, अमीरूद्दीन, शकील, सत्तार, सुबराती आदि रहे।