कांवड़ यात्रा को लेकर आयोजित बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
बिजनौर। भगवान महाकाल के महापर्व शिवरात्रि में अब ज्यादा दिन नहीं बचे है। शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई है। अफसरों ने बाकायदा बैठक कर कांवड़ यात्रा की तैयारियों का खाका तैयार किया। खासकर कांवड़ मार्ग को दस दिन के भीतर गड्ढामुक्त करने सख्त अल्टीमेटम दिया।
शनिवार को आयोजित बैठक में डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि महाशिव रात्रि को पूरे परंपरागत और शांतिपूर्वक संपंन कराना है। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि आगामी 10 दिनों के अंदर जिले की किसी भी सड़क पर गड्ढ़ा नहीं मिलना चाहिए। न ही सड़क पर पानी और न ही गंदगी पाई जानी चाहिए।
कांवड़ यात्रा गुजरने वाले किसी स्थान पर बिजली के तार लटके हुए न रहें। स्वास्थ्य विभाग को शिविर लगाने के लिए कहा गया। कहा कि त्योहारों के आयोजन के बारे में किसी भी नई परंपरा की अनुमति नहीं दी जाएगी और जिले में शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिए कि मंदिरों एवं उसके आसपास के स्थानों पर सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए। सड़कों पर स्वच्छ पेयजल एंव मोबाइल शौचालयों की भी व्यवस्था के लिए कहा गया। कांवड़ यात्रियों की सेवा के लिए स्थापित किए जाने शिविरों की अनुमति प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिए। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्री शिविरों तथा अन्य स्थानों में तैयार होने वाली सामग्री की चेकिंग करें। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि रविदास जयंती के अवसर सभी थानाध्यक्ष ग्रामों में निकलने वाले जुलूस के मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। मरम्मत योग्य रास्तों को ठीक कराने के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क करें। इस अवसर पर सीडीओ पूर्ण बोरा, एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह,एसपी ग्रामीण रामअर्ज, सभी एसडीएम, ईओ, बीडीओ, थानाध्यक्षत आदि उपस्थित रहे।
-------