लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   Bijnor: Four accused including constable arrested in case of truck driver hostage and demanded 20 lakhs

UP: सिपाहियों की करतूत का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, अधिकारी बन किया ऐसा काम, अफसर भी हैरान

संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर Published by: कपिल kapil Updated Mon, 30 Jan 2023 09:02 PM IST
सार

Bijnor News : दो सिपाहियों की करतूत का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अधिकारी बन ट्रक चालक को पहले बंधक कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

बिजनौर पुलिस।
बिजनौर पुलिस। - फोटो : amar ujala

विस्तार

बिजनौर में मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर एनसीबी के अधिकारी बनकर सिगरेट से भरे ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को बंधक बनाते हुए 20 लाख की डिमांड करने पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में दो सिपाही भी शामिल हैं। एक सिपाही के आवास पर चालक को बंधक बनाकर रखा गया था। 



बताया गया कि पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है लेकिन, उसमें भरी हुई सिगरेट गायब है। मुरादाबाद में तैनात दो अन्य सिपाही भी बिजनौर पुलिस की रडार पर हैं।


इस मामले में सोमवार को बिजनौर शहर कोतवाली पुलिस ने साजिद पुत्र शाहिद, गुड्डू पुत्र ऐरन निवासी गांव लालपुर गंगपुर जिला मुरादाबाद, सोनू यादव निवासी श्रद्घापुरी कंकरखेड़ा मेरठ और लोकेंद्र निवासी गांव सिकंदरपुर हापुड़ को गिरफ्तार किया गया है। सोनू यादव बिजनौर में डायल 112 की पीआरवी पर बतौर चालक तैनात है, जबकि सिपाही लोकेंद्र की तैनाती शहर कोतवाली की बैराज चौकी पर है।

यह भी पढ़ें: Meerut: बड़े अरमानों से दुल्हन लाया था पारस, अचानक हुआ कुछ ऐसा, शादी के अगले दिन ही उठानी पड़ी पत्नी की अर्थी

आरोप है कि साजिद और गुड्डू ने बिजनौर में तैनात इन दोनों सिपाहियों के संग मिलकर 27 जनवरी की सुबह मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर बैराज के पास सिगरेट से भरे हुए एक ट्रक को रोक लिया था।

कार में सवार होकर आए इन आरोपियों ने खुद को एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) का अधिकारी बताया। जिन्होंने जांच के नाम पर ट्रक के चालक तारिक पुत्र इशरत से कागज दिखाने को कहा। कागज नहीं दिखाने पर आरोपियों ने ट्रक को कब्जे में लेकर गांव खेड़की के पास एक मंडी में खड़ा कर दिया। वहीं ट्रक के चालक इशरत को अपने साथ ले गए। जिसे सोनू यादव के आवास पर बंधक बनाकर रखा गया। चालक के फोन से ही ट्रक के स्वामी को फोन कराया और 20 लाख रुपये मांगे गए। रकम नहीं देने पर चालक को जेल भेजने की धमकी दी। बिजनौर पहुंचकर ट्रक स्वामी सालिम निवासी भीकनपुर मूढा अमरोहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: Suicide: बहन की शादी से परवान चढ़ी मोहब्बत, दुष्यंत से फैज बनते ही करने लगा था ये काम, फिर उठाया खौफनाक कदम

एसपी दिनेश सिंह ने मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया था। पुलिस टीमों ने ट्रक को बरामद करते हुए आरोपियों को भी दबोच लिया। हालांकि ट्रक से सिगरेट गायब है।

सिपाही सोनू पर पहले भी लग चुका है वसूली का आरोप, हुआ था मुकदमा दर्ज

अवैध वसूली के मामले में सिपाही सोनू यादव का नाम पहली बार ही सामने नहीं आया है, बल्कि इससे पहले भी उस पर वसूली के आरोप लग चुके हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो साल 2019 में नजीबाबाद क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हुआ तो सिपाही सोनू यादव ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और उससे वसूली कर फिर से भगा दिया था। इस मामले में उस वक्त सिपाही सोनू यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

हालांकि पिछले महीने की दो तारीख को कोर्ट ने 2019 में दर्ज हुए इस मामले में बरी कर दिया था। अब फिर से सिगरेट से भरे ट्रक को रोककर वसूली करने के प्रयास में सिपाही सोनू यादव को जेल जाना पड़ गया। सूत्रों का कहना है कि सोनू यादव अक्सर ऐसे लोगों पर भी नजर रखता था जो कि शौकीन मिजाज के हैं। कॉल गर्ल बुलाने वाले लोगों पर भी उसकी नजर रहती थी।

उधर, सिगरेट से भरे ट्रक के मामले में अब गिरफ्तार किए गए दोनों सिपाही निलंबित कर दिए गए हैं। वही मुरादाबाद में तैनात दो सिपाहियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;