लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   A student got burnt while doing a stunt after being dropped from school

UP: स्कूल से बंक मार पेट्रोल बम से स्टंट कर रहा था छात्र, अचानक आग से झुलसा, मचा हड़कंप

अमर उजाला ब्यूरो, बिजनौर Published by: कपिल kapil Updated Sat, 10 Dec 2022 02:45 PM IST
सार

Bijnor News : कुछ विद्यार्थी स्कूल से बंक मारकर जंगल में स्टंट कर रहे थे। एक-दूसरे के ऊपर पेट्रोल फेंकने से एक छात्र झुलस गया। इससे छात्रों में हड़कंप मच गया।

A student got burnt while doing a stunt after being dropped from school
स्टंट के दौरान झुलसा छात्र। - फोटो : amar ujala

विस्तार

बिजनौर जनपद के नजीबाबाद में स्कूल से बंक मारकर स्टंट करना कुछ विद्यार्थियों को महंगा पड़ गया। एक-दूसरे पर पेट्रोल फेंककर स्टंट करने के दौरान एक छात्र झुलस गया। विद्यार्थियों का वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से वायरल हो रहा है।





नांगलसोती के आरबीएस इंटर कॉलेज के कुछ छात्र कई दिनों से स्कूल से छुट्टी मार कर मटरगश्ती कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कॉलेज के छात्र एक जंगल में एक-दूसरे पर पेट्रोल फेंक रहे हैं। इस दौरान बोतल से पेट्रोल फेंकते समय एक छात्र के कपड़ों में आग लग जाती है। किसी तरह छात्र आग बुझाने में सफल हो जाता है, लेकिन तब तक छात्र की कमर काफी हद तक झुलस जाती है।

वहीं वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इस हादसे के बाद स्टंट कर रहे सभी छात्रों में भगदड़ मच जाती है। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar:  रेस्त्रां-फर्नीचर और लोहे की दुकान पर जीएसटी का छापा, पंजीकरण नहीं दिखा पाए दुकानदार

प्रधानाचार्य राजीव चौहान ने बताया कि वीडियो में स्टंट कर रहा अभिपुरा निवासी छात्र बीते कई दिनों से स्कूल नहीं आ रहा है, जिस करण स्कूल से उसका नाम काट दिया गया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि वीडियो में दिख रहे अन्य छात्रों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें: मेरठ में बवाल: आवास विकास परिषद की टीम पर पथराव, जान बचा कर भागे कर्मचारी, पुलिस ने किसानों को दौड़ाया

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कई गांवों के छात्र शिक्षा ग्रहण के लिए घर से आते हैं, लेकिन कॉलेज नहीं पहुंचते। ऐसे विद्यार्थियों के परिजनों को सूचना दी गई है, लेकिन किसी छात्र के परिजनों ने विद्यालय आने की जहमत नहीं उठाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed