{"_id":"5e4d85b98ebc3ef2891b4deb","slug":"players-showed-power-in-bhadohi-bhadohi-news-vns511726316","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0935\u093e\u0930\u094d\u0937\u093f\u0915 \u0915\u094d\u0930\u093f\u0921\u093c\u093e \u092e\u0947\u0902 \u0916\u093f\u0932\u093e\u0921\u093c\u093f\u092f\u094b\u0902 \u0928\u0947 \u0926\u093f\u0916\u093e\u092f\u093e \u0926\u092e\u0916\u092e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
वार्षिक क्रिड़ा में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
ज्ञानपुर। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय ‘वार्षिक क्रीड़ा समारोह’ का बुधवार को शुभारंभ हुआ। विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतिस्पर्धाओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
400 सौ मीटर दौड़ में बीए तृतीय वर्ष के रणविजय, सुनीता यादव प्रथम, बीए प्रथम वर्ष के कृष्ण कुमार यादव और बीएससी द्वितीय वर्ष की बबिता यादव द्वितीय स्थान पर रहीं। जबकि राजकुमार यादव बीए प्रथम वर्ष और कविता यादव बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रहीं। लंबीकूद में विकास यादव बीए तृतीय वर्ष, ममता मौर्य बीए द्वितीय वर्ष प्रथम, अनुराग यादव बीए द्वितीय वर्ष, अंकिता पाठक बीए तृतीय वर्ष द्वितीय और दिलीप कुमार बीए द्वितीय वर्ष एवं सुनीता यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में विकास कुमार एमए प्रथम सेमेस्टर, दीपा पटेल एमए चतुर्थ सेमेस्टर को प्रथम, राहुल यादव बीए प्रथम वर्ष, शीतल बिंद बीएससी प्रथम वर्ष को द्वितीय, मुश्फिक खान एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर, लक्ष्मी सिंह बीएससी तृतीय वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त मिला। 800 मीटर दौड़ में अनुराग यादव बीए द्वितीय वर्ष, सुनीता यादव बीए तृतीय वर्ष को प्रथम, लवकुश यादव बीए तृतीय वर्ष, ममता मौर्या बीए तृतीय वर्ष को द्वितीय, राजकुमार बीए प्रथम वर्ष, ममता बीएससी द्वितीय वर्ष को तृृतीय स्थान प्राप्त मिला। इसी तरह जैवलिन थ्रो में दीपा पटेल एमए द्वितीय, विकास कुमार एमए द्वितीय सेमेस्टर को प्रथम, शीतल बीएससी प्रथम सेमेस्टर, दिलीप कुमार बीए द्वितीय को द्वितीय स्थान, ममता बीएससी द्वितीय वर्ष, राहुल यादव बीए प्रथम वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह डिस्कस थ्रो में दीपा पटेल एमए तृृतीय सेमेस्टर को प्रथम, पूजा यादव बीए तृतीय वर्ष को द्वितीय, लक्ष्मी सिंह बीएससी तृतीय वर्ष को तृतीय स्थान ने प्राप्त कर जीत हासिल की। वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम राजेंद्र प्रसाद ने ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद उन्होंने महाविद्यालय में नवनिर्मित बास्केटबाल कोर्ट का उद्घाटन किया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ. शीलप्रिय त्रिपाठी, प्राचार्य हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नैनी प्रयागराज रहे। इस मौके पर डॉ. हेमंत निराला, डॉ. मनीषा, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. रमेश यादव, डॉ. किशोरीलाल, डॉ. शुभा श्रीवास्तव, डॉ. प्रीति कुमारी आदि रहे।
जोनल खेलकूद में औराई पॉलिटेक्निक का जलवा
घोसिया। राजकीय पॉलिटेक्निक आजमगढ़ में बुधवार को हुई जोनल खेलकूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक औराई के छात्र-छात्राओं ने परचम फहराया। प्रतियोगिता में 47 संस्थाओं ने प्रतिभाग किया। राजकीय पॉलिटेक्निक औराई के प्रधानाचार्य एसपी श्रीवास्तव और अनिरुद्ध कुमार टीम मैनेजर के रूप में छात्र छात्राओं के साथ रहे। इसमें मानस पांडेय ने गोला एवं डिस्कस प्रेक्षण की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कर्ष तिवारी ने एकल गान प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। मनीष यादव ने 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। टेबल टेनिस में सत्यम सिंह, अविनाश कन्नौजिया और वेद प्रकाश सिंह ने राजकीय पॉलिटेक्निक जौनपुर को हराकर सिल्वर पदक प्राप्त किया।
ज्ञानपुर। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय ‘वार्षिक क्रीड़ा समारोह’ का बुधवार को शुभारंभ हुआ। विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतिस्पर्धाओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
400 सौ मीटर दौड़ में बीए तृतीय वर्ष के रणविजय, सुनीता यादव प्रथम, बीए प्रथम वर्ष के कृष्ण कुमार यादव और बीएससी द्वितीय वर्ष की बबिता यादव द्वितीय स्थान पर रहीं। जबकि राजकुमार यादव बीए प्रथम वर्ष और कविता यादव बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रहीं। लंबीकूद में विकास यादव बीए तृतीय वर्ष, ममता मौर्य बीए द्वितीय वर्ष प्रथम, अनुराग यादव बीए द्वितीय वर्ष, अंकिता पाठक बीए तृतीय वर्ष द्वितीय और दिलीप कुमार बीए द्वितीय वर्ष एवं सुनीता यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में विकास कुमार एमए प्रथम सेमेस्टर, दीपा पटेल एमए चतुर्थ सेमेस्टर को प्रथम, राहुल यादव बीए प्रथम वर्ष, शीतल बिंद बीएससी प्रथम वर्ष को द्वितीय, मुश्फिक खान एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर, लक्ष्मी सिंह बीएससी तृतीय वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त मिला। 800 मीटर दौड़ में अनुराग यादव बीए द्वितीय वर्ष, सुनीता यादव बीए तृतीय वर्ष को प्रथम, लवकुश यादव बीए तृतीय वर्ष, ममता मौर्या बीए तृतीय वर्ष को द्वितीय, राजकुमार बीए प्रथम वर्ष, ममता बीएससी द्वितीय वर्ष को तृृतीय स्थान प्राप्त मिला। इसी तरह जैवलिन थ्रो में दीपा पटेल एमए द्वितीय, विकास कुमार एमए द्वितीय सेमेस्टर को प्रथम, शीतल बीएससी प्रथम सेमेस्टर, दिलीप कुमार बीए द्वितीय को द्वितीय स्थान, ममता बीएससी द्वितीय वर्ष, राहुल यादव बीए प्रथम वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह डिस्कस थ्रो में दीपा पटेल एमए तृृतीय सेमेस्टर को प्रथम, पूजा यादव बीए तृतीय वर्ष को द्वितीय, लक्ष्मी सिंह बीएससी तृतीय वर्ष को तृतीय स्थान ने प्राप्त कर जीत हासिल की। वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम राजेंद्र प्रसाद ने ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद उन्होंने महाविद्यालय में नवनिर्मित बास्केटबाल कोर्ट का उद्घाटन किया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ. शीलप्रिय त्रिपाठी, प्राचार्य हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नैनी प्रयागराज रहे। इस मौके पर डॉ. हेमंत निराला, डॉ. मनीषा, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. रमेश यादव, डॉ. किशोरीलाल, डॉ. शुभा श्रीवास्तव, डॉ. प्रीति कुमारी आदि रहे।
जोनल खेलकूद में औराई पॉलिटेक्निक का जलवा
घोसिया। राजकीय पॉलिटेक्निक आजमगढ़ में बुधवार को हुई जोनल खेलकूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक औराई के छात्र-छात्राओं ने परचम फहराया। प्रतियोगिता में 47 संस्थाओं ने प्रतिभाग किया। राजकीय पॉलिटेक्निक औराई के प्रधानाचार्य एसपी श्रीवास्तव और अनिरुद्ध कुमार टीम मैनेजर के रूप में छात्र छात्राओं के साथ रहे। इसमें मानस पांडेय ने गोला एवं डिस्कस प्रेक्षण की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कर्ष तिवारी ने एकल गान प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। मनीष यादव ने 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। टेबल टेनिस में सत्यम सिंह, अविनाश कन्नौजिया और वेद प्रकाश सिंह ने राजकीय पॉलिटेक्निक जौनपुर को हराकर सिल्वर पदक प्राप्त किया।