ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर महिला को किया जख्मी
भानप़ुर/सोनहा(बस्ती)। तिनोहना गांव में घर के बरामदे में सो रही महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है। बेटा बाहर रहता है, जबकि बहू और छोटे बच्चों के साथ 60 वर्षीय महिला घर में रहती हैं। मौके पर पहुंचे भाई ने तहरीर देकर गांव के व्यक्ति पर केस दर्ज कराया है।
घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है। 60 वर्षीय कैलाशी चौहान बरामदे में सो रही थीं। आरोप है कि गांव के ही व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इससे पेट और पीठ का हिस्सा झुलस गया। गांव के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची डायल-112 एवं सोनहा पुलिस ने बुधवार सुबह सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाई राम दर्शन निवासी कांरेखूट थाना भवानीगंज की तहरीर पर मल्हू निवासी तिनोहना थाना सोनहा पर एसिड अटैक का केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पति शिवपूजन चौहान की मौत करीब 15 वर्ष पूर्व ही हो चुकी है। बेटा बाहर रहता है। घटना के समय घर पर केवल पीड़िता, बेटी, बहू और छोटे बच्चे ही थे। इसीलिए रात में किसी को जानकारी नहीं हो सकी। पीड़िता और आरोपी दोनों अलग-अलग समुदायों से जुडे़ हैं। सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना देकर कैलाशी को अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों के मुताबिक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।