पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ग्रामीणों ने रोका चकमार्ग निर्माण, ठेकेदार से नोकझोंक
चकमार्ग को मानक विपरीत बनाए जाने पर ग्रामीणों ने उठाई आपत्ति
अमर उजाला ब्यूरो
महराजगंज। ठेकेदार की मनमानी से तंग आकर ग्रामीणों ने चकमार्ग के पिच निर्माण कार्य रोकवा दिया। इसकी जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। बाद में बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से की है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव के पश्चिम हाईवे से होकर ढाई मीटर चौड़ा चकमार्ग निकला है। उसी चकमार्ग पर लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड का पिच सड़क बनाया जा रहा है। कार्यदायी संस्था के ठेकेदार ढाई मीटर की जगह पांच मीटर का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत सीएम के पोर्टल और एसडीएम हर्रैया से किया था। मामले की सभी जांच अभी चल ही रही थी कि शनिवार दोपहर में ठेकेदार के लोग ट्रॉली से वहां गिट्टी बिछवाने लगे। जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो वे आग बबूला हो उठे। गोविंदपारा गांव के प्रधान संतोष पाठक, श्याम सुंदर त्रिपाठी, राकेश पाठक, चन्द्र मौली तिवारी, भोला नाथ त्रिपाठी सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और निर्माण को रोकवा दिया। साथ ही मामले की शिकायत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से किया। एसडीएम हर्रैया शिव प्रताप शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विवादित निर्माण को रोकवाने के लिए कप्तानगंज पुलिस को निर्देश दिए हैं। कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक सरोज शर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी। शांति व्यवस्था कायम है।