बस्ती। शनिवार को पड़ रही महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। जिले के भद्रेश्वरनाथ सहित विभिन्न मंदिरों में सजावट व साफ सफाई का काम तेजी से चल रहा है। ज्योतिषियों ने हिंदू धर्म पुराणों और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया है कि इस बार महाशिवरात्रि पर विशेष संयोग बनने वाला है। पूरे 30 साल के बाद शनि देव कुंभ राशि में विचरण कर रहे हैं।
ज्योतिषाचार्य सतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि सर्वार्थ सिद्धि योग में महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। 13 फरवरी को सूर्य भी कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसा होने पर शनि-सूर्य महाशिवरात्रि पर कुंभ राशि में साथ रहेंगे। शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में विराजमान होंगे, वहीं इस दिन प्रदोष व्रत का संयोग भी बन रहा है। ऐसा मुहूर्त 30 वर्ष पहले बना था। ज्योतिषाचार्य के अनुसार शुभ मुहूर्त शनिवार 18 फरवरी शाम 6:41 से रात 12:53 तक शुभ मुहूर्त रहने वाला है। शिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु व्रत रखते हैं। जो 19 फरवरी सुबह 6:11 से 2:41 तक व्रत का पारण कर सकते हैं।
-------------
पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
- मेलों में संभावित भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की गईं हैं। भद्रेश्वरनाथ मंदिर, तिलकपुर, देवरिया सहित मंदिरों पर बैरिकेडिंग कराई जा रही है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि भद्रेश्वरनाथ मेला परिसर में पुलिस नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। वाहनों के लिए स्टैंड बनाए गए हैं। मेले में सादे लिबास में महिला व पुरुष पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे।